सराफा कारोबारी ललित सोनी ने बताया कि सोमवार को दो घंटे का सराफा बाजार बंद कर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है। यदि एक दिन के अंदर पुलिस नोटिस वापस नहीं लेती तो अनिश्चित कालीन प्रदर्शन करेंगे। कारोबारियों ने कहा कि अब वे पुलिस-प्रशासन के पास नहीं जाएंगे। सराफा बाजार में ही अपना आवाज उठाएंगे। अधिकारियों को यहां आकर सुनना होगा।
सराफा ऐसासिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, ललित सोनी, संजय सोनी आदि ने बताया कि पुलिस द्वारा आयेदिन चोरियों के मामले में प्रताडि़त किया जाता है। नोटिस से कारोबारी हताश हो रहे हैं। हम लोगों ने विधायक संदीप जायसवाल को समस्या बताई। विधायक के द्वारा माधवनगर पुलिस से बात की गई तो पुलिस का कहना है कि पहले तो कारोबारियों को फोन कर बुलाया गया, नहीं आए। यदि संदेहियों के बताने पर जब्ती दे देते तो नोटिस नहीं देते।
पुलिस द्वारा आएदिन परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए सराफा करोबारियों ने सीएम हेल्पलाइन 181 में भी शिकायत की है। दो से तीन लोगों ने 181 में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस की मनमानी पर रोक लगाए जाने मांग की है। कारोबारियों ने जिले के पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से भी मामले की जांच कराने मांग रखी है। मंगलवार को ज्ञापन सौंपकर जांच कराने मांग करेंगे।
सराफा कारोबारियों ने कहा कि सराफा बाजार में कैमरे लगे हैं। दुकानों में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यदि कोई चोर कहता है कि यहां पर जेवर बेचे हैं तो 5-6 माह की रिकॉर्डिंग चेक कराई जाए। जांच में यदि कोई तथ्य सामने आते हैं, तब कार्रवाई की जाए। ऐसे अनावश्यक पुलिस कारोबारियों को परेशान न करे।
माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में मिले संदेहियों के बताने व कुछ साक्ष्य सामने आने पर 4-5 सराफा करोबारियों को नोटिस जारी किया गया है। दस्तावेज सत्यापित कराने व जवाब देने कहा गया है, लेकिन कारोबारी पुलिस जांच में सहयोग करने के स्थान पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि किसी को आरोपी नहीं बनाया है। नियमानुसार नोटिस देकर सराफा कारोबारियों को बुलाया है।
पकड़े गए चोरों व संदेहियों से पूछताछ में बताने पर सराफा कारोबारियों को थानों की पुलिस द्वारा नोटिस देकर बुलाया जाता है। पूछताछ की जाती है। सराफा कारोबारियों को जांच में सहयोग करना होगा।
अभिजीत रंजन, एसपी।