scriptBastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक का खिलाड़ी हुआ घायल, इलाज के लिए रेफर किया गया जिला अस्पताल | Bastar Olympics 2024: Bastar Olympic player injured | Patrika News
नारायणपुर

Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक का खिलाड़ी हुआ घायल, इलाज के लिए रेफर किया गया जिला अस्पताल

Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक के खिलाड़ी को 400 मीटर दौड़ में गिरने से चोट आई। इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया।

नारायणपुरNov 24, 2024 / 04:38 pm

Laxmi Vishwakarma

Bastar Olympics 2024
Bastar Olympics 2024: नारायणपुर मुख्यालय के क्रीड़ा परिसर एवं हाईस्कूल मैदान में जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। इसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इससे शनिवार की सुबह 400 मीटर दौड़ आयोजित की गई थी। इसमें विकासखंड स्तर विजेता खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

Bastar Olympics 2024: खिलाड़ी को जिला अस्पताल रेफर किया गया

इससे 400 मीटर दौड़ के लिए खिलाड़ी भाग निकले थे। इसी दौरान खिलाड़ी राहुल कुमार अनियंत्रित होकर गिर गया। इससे खिलाड़ी को तत्काल उठाकर मेडिकल टीम के पास ले जाया गया। लेकिन खिलाड़ी राहुल कुमार को ज्यादा चोट होने के कारण जिला अस्पताल भर्ती किया गया। जहां पर एक्सरे में राहुल के पैर में फैक्चर दिखाई दे रहा है। इससे राहुल कुमार को उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में 22 से 24 नवम्बर तक जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। इसमें विकासखंड स्तर से विजेता हुए खिलाड़ी जिला स्तर में अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करने में लगे हुए है। इससे जिला मुख्यालय के क्रीड़ा परिसर एवं हाईस्कूल खेल मैदान में विभिन्न प्रतियोगिता संपन्न हो रही है।
यह भी पढ़ें

Bastar Olympics 2024: पूर्व नक्सली और पीड़ित लोगों के बीच खेला जाएगा अनोखा ओलंपिक, नक्सलगढ़ में होगा आयोजन

खिलाड़ी को गिरता देख उठाने पहुंचे अन्य लोग

Bastar Olympics 2024: इसमें खिलाड़ी विजेता बनने के लिए दम खम दिखा रहे है। इससे शनिवार की सुबह बालक 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया जा रहा था। इससे दौड़ के लिए इशारा मिलते ही सभी खिलाड़ियों ने 400 मीटर के लिए दौड़ लगाई। लेकिन अबूझमाड़ के गुदाडी निवासी कक्षा 8वीं के खिलाड़ी राहुल कुमार अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया।
इससे खिलाड़ी को गिरता देखकर उसको उठाने के लिए अन्य लोग पहुंचे थे। लेकिन खिलाड़ी राहुल कुमार उठने के लिए असमर्थ था। इससे अन्य खिलाड़ियों की मदद से राहुल कुमार को उठाकर मेडिकल टीम के पास इलाज के लिए ले जाया गया।
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां पर एक्सरे में बाएं पैर में फैक्चर दिखाई दे रहा है। इससे राहुल कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती रखा गया है।

Hindi News / Narayanpur / Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक का खिलाड़ी हुआ घायल, इलाज के लिए रेफर किया गया जिला अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो