scriptमूसलाधार बारिश और तूफान के बीच गिरी आकाशीय बिजली, कुएं की मरम्मत कर रहे आधा दर्जन मजदूर घायल | Patrika News
समाचार

मूसलाधार बारिश और तूफान के बीच गिरी आकाशीय बिजली, कुएं की मरम्मत कर रहे आधा दर्जन मजदूर घायल

घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

उमरियाJun 27, 2024 / 04:28 pm

Ayazuddin Siddiqui

monsoon news

monsoon news

चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम घोघरी के बड़ौदा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक मजदूरों घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को 108 वाहन की मदद से जिला जिला अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि इस घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक रामकिंकर पिता रामगोपाल झरिया गांव से सटे अपने खेत में मजदूरों की मदद से कुएं की मरम्मत करा रहा था। इसी दौरान मूसलाधार बारिश और तूफान के बीच आकाशीय बिजली गिरी जिसमें रामकिंकर झरिया सहित रामगोपाल, बबलू बैगा, चमरू, दिनेश सिंह, पीताम्बर, भूरा अगरिया, विषई, अर्जुन सिंह, भूरा, नन्नी सिंह, भूरा, सुमित सिंह, धंतर, अजमेर, शंभू, लालता सिंह पति राजाराम सिंह घायल हुए हैं।
करंट लगने से गाय की हुई मौत
जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत गहिरा टोला में अस्पताल के बगर से कौहरिहा टोला के अमर सिंह पिता शंकर सिंह राठौड़ की गाय करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। अमर सिंह ने बताया कि रोज की तरह गाय चरने गई थी। इसी दौरान वह ट्रांसफार्मर की तरफ चली गई और ट्रांसफार्मर के नीचे करंट होने के कारण वह गाय उसकी चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गई जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 11 केवी फीडर से लाइट बंद किया।

Hindi News/ News Bulletin / मूसलाधार बारिश और तूफान के बीच गिरी आकाशीय बिजली, कुएं की मरम्मत कर रहे आधा दर्जन मजदूर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो