scriptकमला हैरिस का ट्रंप पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, कहा- जानती हूं ‘ट्रंप टाइप’ लोगों से निपटना | US Presidential Election 2024: Kamala Harris vows US not going back to 'chaos' of Trump ... | Patrika News
विदेश

कमला हैरिस का ट्रंप पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, कहा- जानती हूं ‘ट्रंप टाइप’ लोगों से निपटना

US Presidential Election 2024:भारतवंशी कमला हैरिस की राष्ट्रपति पद की दावेदारी को डेमोक्रेट पार्टी ने हाथों-हाथ लिया है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के 2024 की चुनावी रेस से हटने की घोषणा के 36 घंटे के अंदर ही डेमोक्रेटिक पार्टी के 32 राज्यों के 2780 डेलीगेट कमला का समर्थन कर चुके हैं।

नई दिल्लीJul 24, 2024 / 02:38 pm

M I Zahir

US Presidential Election 2024: भारतवंशी कमला हैरिस की राष्ट्रपति पद की दावेदारी को डेमोक्रेट पार्टी ने हाथों-हाथ लिया है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के 2024 की चुनावी रेस से हटने की घोषणा के 36 घंटे के अंदर ही डेमोक्रेटिक पार्टी के 32 राज्यों के 2780 डेलीगेट कमला का समर्थन कर चुके हैं।

4000 में से 2000 डेलीगेट की ही जरूरत

राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए उन्हें करीब 4000 में से 2000 डेलीगेट की ही जरूरत थी। पूरी पार्टी जिस तरह से उनके साथ खड़ी हुइ है, उससे उत्साहित खुद कमला हैरिस ने सोमवार रात को ही घोषणा कर दी कि उन्हें बहुमत के लिए जरूरी डेलीगेट का समर्थन मिल चुका है, और वे 19 अगस्त को शिकागो में होने वाले पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में अपनी औपचारिक उम्मीदवारी का इंतजार कर रही हैं।

अब तक का सबसे बड़ा हमला

इसके साथ ही कमला ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है, जिससे ट्रंप खेमा सहमा हुआ है। ट्रंप खेमे को अब अपनी पूरे चुनावी अभियान को नए सिरे से तैयार करना पड़ रहा है। अमरीका के सबसे बड़े राज्य कैलिफोर्निया की पहली अश्वेत अटॉर्नी जनरल (पुलिस प्रमुख) रह चुकीं कमला हैरिस ने कहा है कि मैं ट्रंप जैसे लोगों से निपटना अच्छी तरह से जानती हूं, जो महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हैं,कन्ज्यूमर्स को लूटते हैं और अपने लाभ के लिए नियम तोड़ते हैं।

हैरिस और ट्रंप में कड़ी टक्कर

सर्वेक्षणों के अनुसार, हैरिस रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप को टक्कर देने की बेहतर स्थिति में हैं। पालीमार्केट के अनुमानों में तो वे लोकप्रिय वोटों में ट्रंप से आगे बनी हुई हैं, लेकिन अमरीकी के इलेक्टोरल कॉलेज आधारित वोटिंग प्रणाली में फिलहाल ट्रंप के ही जीतने का अनुमान है। इतना ही नहीं, हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी के डोनर्स का भी भारी समर्थन मिल रहा है।

प्राइमरी में जीते नहीं

गौर करने की बात यह है कि कमला हैरिस ने जितने भी डेलीगेट्स का समर्थन हासिल किया है, वो उन्होंने प्राइमरी में जीते नहीं हैं। इस​लिए ये सभी डेलीगेट राष्ट्रीय कन्वेंशन में हैरिस को अनिवार्यता वोट करने के लिए किसी नियम से बंधे हुए नहीं हैं। इस बीच एक और अन्य नाम अमरीका की पूर्व प्रथम लेडी मिशेल ओबामा का नाम तेजी से चर्चाओं में आया है, जिन्हें ट्रंप को हराने के लिए बेहतर उम्मीदवार होने का दावा किया जा रहा है। भारतवंशी रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी ने तो पहले ही दावा कर दिया है कि राष्ट्रीय कन्वेंशन में मिशेल ही नामांकन जीतेंगी।

11 लाख नए डोनर्स जुड़े

हैरिस के आने साथ ही पार्टी के चंदा देने वालों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। डेमोक्रेटिक पार्टी पिछले करीब 36 घंटों में ही 100 मिलियन डॉलर (836 करोड़) का चंदा हासिल कर चुकी है। पार्टी के चंदा देने वालों में 11 लाख नए डोनर्स सामने आए हैं। इसमें भी 62 प्रतिशत तो ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार ही किसी पार्टी को चंदा दिया है, यानी ये युवा मतदाता हैं। मीडिया

पेलोसी का समर्थन और ओबामा की चुप्पी

रिपोर्टस के अनुसार, अधिकतर अमरीकी मतदाता चर्चाओं में पेलोसी का समर्थन और ओबामा की चुप्पी, कमला हैरिस का समर्थन करते हुए अमरीका सबसे वरिष्ठ और सम्मानित मानी जानी वाली डेमोक्रेट नेता 84 वर्षीय नैन्सी पेलोसी ने कहा था कि वे कमला का अधिकारिक, निजी और राजनीतिक तौर पर समर्थन करती हैं। माना जा रहा है कि इसके बाद ही पूरी पार्टी एक सुर से कमला के साथ खड़ी हुई हैं, लेकिन अब भी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने हैरिस का समर्थन नहीं किया है। सभी की नजर इनके रुख पर बनी हुई है।

Hindi News / World / कमला हैरिस का ट्रंप पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, कहा- जानती हूं ‘ट्रंप टाइप’ लोगों से निपटना

ट्रेंडिंग वीडियो