scriptसाधारण सभा में पेयजल, सड़क, बिजली सहित उठे कई मुद्दे, जनप्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश | Many issues including drinking water, road, electricity were raised in the general meeting, public representatives expressed anger | Patrika News
उदयपुर

साधारण सभा में पेयजल, सड़क, बिजली सहित उठे कई मुद्दे, जनप्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश

फलासिया व वल्लभनगर पंचायत समिति में साधारण सभा की बैठक, जनप्रतिनिधि बोले- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलासिया के उद्घाटन का इंतजार, बाउंड्री वॉल व सड़क बनाने की मांग

उदयपुरJan 24, 2025 / 11:14 pm

Shubham Kadelkar

झाड़ोल साधारण सभा में मंचासीन अ​धिकारी व मौजूद जनप्रतिनि​धि

झाड़ोल. पंचायत समिति फलासिया की साधारण सभा की बैठक प्रधान शंभूलाल कसौटा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान उप प्रधान हकरा भाई खराड़ी, जिला परिषद सदस्य धूलाराम भगोरा, विकास अधिकारी प्रतापसिंह मीणा, तहसीलदार रमेश भगोरा सहित समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी, समस्त सरपंच, पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे। साधारण सभा में पिछली बैठक का अनुमोदन एवं विभागवार योजनाओं की चर्चा तथा विकास कार्यों पर विशेष चर्चा की गई। पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों में वार्षिक कार्य योजना का बजट अनुमोदन हुआ। जिसमें 120.90 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया गया। क्षेत्र में आवास प्लान योजना सर्वे कार्य प्रारंभ हो गया है। क्षेत्र में 5 हजार लोगों को 31 जनवरी तक पात्र लोगों को फॉर्म भरे जाएंगे। पीएचईडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता पन्नालाल ने योजना संबंधी जानकारी दी। पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंचों ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर नल कनेक्शन योजना में गांवों में ठेकेदार द्वारा सड़कें तोड़ी गई, लेकिन अभी तक सड़कों को ठीक नहीं करवाया गया। इस बारे में कई बार विभाग एवं अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। गांवों में टूटी हुई सड़क शीघ्र ही ठीक करने की मांग की गई।
इधर, पंचायत समिति फलासिया क्षेत्र की 32 ग्राम पंचायत में हैंडपंप ठीक करने के लिए महज तीन हैंडपंप मिस्त्री है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। ग्राम पंचायतों के कई गांवों में लंबे समय से हैंडपंप खराब पड़े हुए। हैंडपंप ठीक नहीं होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पंचायत समिति फलासिया मुख्यालय पर आयुर्वेदिक अस्पताल भवन जर्जर हालत में है, यहां कभी भी हादसा हो सकता है। शीघ्र ही जिला कलक्टर को अवगत करवाकर जर्जर भवन को ध्वस्त करने का प्रस्ताव भेजने के लिए लिखा गया। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता श्याम सुंदर मीणा ने विभाग संबंधी जानकारी दी। बताया कि मादड़ी व पानरवा जीएसएस का कार्य प्रगति पर है। कृषि कनेक्शन भी मार्च 24 तक हो चुके है। हाथों-हाथ बिल योजना में उपभोक्ताओं के बिल राशि ज्यादा आने की भी शिकायत की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलासिया का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन सड़क एवं बाउंड्रीवॉल का कार्य नहीं होने से अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ। बाद में कृषि, राजस्व, महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग, सामाजिक एवं न्याय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग की समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों ने मुद्दे उठाए। संचालन एलडीसीकिर्तेश दवे ने किया।

वल्लभनगर: बैठक में 1 करोड़ 90 लाख के विकास कार्य स्वीकृत

वल्लभनगर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान देवीलाल नंगारची ने की। बैठक में महानरेगा योजना के तहत पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों के कुल 1391 कार्यों की वार्षिक योजना का अनुमोदन किया गया। विकास अधिकारी सुनील चौहान ने बताया कि बैठक में सी.आर.बाबूलाल डांगी, भंवर सिंह, हमेरसिंह, लक्ष्मीलाल, बाबूलाल रावत, रोशन मेहता ने अपनी बात रखी। सभी ने मिलकर विकास कार्य पारित किया। सरपंच कुसुमलता जोशी, धमानिया सरपंच शांता देवी डांगी, सरपंच टमुबाई, करणपुर सरपंच मदन भील, खरसान सरपंच लक्ष्मी बाई, पंचायत समिति सदस्य कमला बाई ने पंचायत समिति मद से 1 करोड़ 90 लाख रुपए के कार्यों के लिए स्वीकृति की।

Hindi News / Udaipur / साधारण सभा में पेयजल, सड़क, बिजली सहित उठे कई मुद्दे, जनप्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश

ट्रेंडिंग वीडियो