इधर, पंचायत समिति फलासिया क्षेत्र की 32 ग्राम पंचायत में हैंडपंप ठीक करने के लिए महज तीन हैंडपंप मिस्त्री है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। ग्राम पंचायतों के कई गांवों में लंबे समय से हैंडपंप खराब पड़े हुए। हैंडपंप ठीक नहीं होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पंचायत समिति फलासिया मुख्यालय पर आयुर्वेदिक अस्पताल भवन जर्जर हालत में है, यहां कभी भी हादसा हो सकता है। शीघ्र ही जिला कलक्टर को अवगत करवाकर जर्जर भवन को ध्वस्त करने का प्रस्ताव भेजने के लिए लिखा गया। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता श्याम सुंदर मीणा ने विभाग संबंधी जानकारी दी। बताया कि मादड़ी व पानरवा जीएसएस का कार्य प्रगति पर है। कृषि कनेक्शन भी मार्च 24 तक हो चुके है। हाथों-हाथ बिल योजना में उपभोक्ताओं के बिल राशि ज्यादा आने की भी शिकायत की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलासिया का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन सड़क एवं बाउंड्रीवॉल का कार्य नहीं होने से अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ। बाद में कृषि, राजस्व, महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग, सामाजिक एवं न्याय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग की समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों ने मुद्दे उठाए। संचालन एलडीसीकिर्तेश दवे ने किया।
वल्लभनगर: बैठक में 1 करोड़ 90 लाख के विकास कार्य स्वीकृत
वल्लभनगर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान देवीलाल नंगारची ने की। बैठक में महानरेगा योजना के तहत पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों के कुल 1391 कार्यों की वार्षिक योजना का अनुमोदन किया गया। विकास अधिकारी सुनील चौहान ने बताया कि बैठक में सी.आर.बाबूलाल डांगी, भंवर सिंह, हमेरसिंह, लक्ष्मीलाल, बाबूलाल रावत, रोशन मेहता ने अपनी बात रखी। सभी ने मिलकर विकास कार्य पारित किया। सरपंच कुसुमलता जोशी, धमानिया सरपंच शांता देवी डांगी, सरपंच टमुबाई, करणपुर सरपंच मदन भील, खरसान सरपंच लक्ष्मी बाई, पंचायत समिति सदस्य कमला बाई ने पंचायत समिति मद से 1 करोड़ 90 लाख रुपए के कार्यों के लिए स्वीकृति की।