scriptगुजरात: हीट स्ट्रोक के 32 फीसदी केस अहमदाबाद में | Patrika News
समाचार

गुजरात: हीट स्ट्रोक के 32 फीसदी केस अहमदाबाद में

गुजरात इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस सेवा में दर्ज आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो गुजरात में पिछले 10 दिनों में 799 हीट रिलेटेड (गर्मी संबंधी) केस सामने आए थे।

अहमदाबादJun 11, 2024 / 10:51 pm

Omprakash Sharma

गर्मी संबंधी इमरजेंसी के भी 28 फीसदी से अधिक मरीज

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से उमसभरी गर्मी के चलते गर्मी संबंधी (हीट रिलेटेड) बीमारियों ने लोगों को गिरफ्त में लिया है। अहमदाबाद में गर्मी का ज्यादा असर हुआ है। पिछले 10 दिनों में हीट स्ट्रोक के सामने आए मरीजों में से 32 फीसदी से अधिक अहमदाबाद के हैं। गर्मी संबंधित कुल मामलों में भी यह हिस्सेदारी 28 फीसदी की है।
गुजरात इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस सेवा में दर्ज आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो गुजरात में पिछले 10 दिनों में 799 हीट रिलेटेड (गर्मी संबंधी) केस सामने आए थे। इनमें से 226 अकेले अहमदाबाद शहर के हैं। गत एक जून को अहमदाबाद शहर में 22, दो जून को 27, तीन जून को 22, चार जून को 25, पांच जून को 29, छह जून को 20, सात जून को 18, आठ जून को 21, नौ जून को 24 तथा 10 जून को 18 गर्मी संबंधी इमरजेंसी दर्ज हुई थीं। साथ ही हीट स्ट्रोक की बात करें तो 10 दिनों में गुजरात में कुल 37 मामले सामने आए। इनमें से 12 अहमदाबाद शहर के हैं ,जो 32 फीसदी से अधिक हैं।

हीट स्ट्रोक के इन जगहों पर सामने आए 37 केस

अहमदाबाद- 12

पोरबंदर-6

सूरत-3

महिसागर-3

भावनगर-2

जूनागढ़-2

साबरकांठा-2

अमरेली-1

आणंद-1

भागवनगर-1

खेड़ा-1

तापी-1
वडोदरा-1

वलसाड-1

अहमदाबाद को छोडकऱ अन्य शहरों में आंकड़ा 90 से अधिक नहीं

राज्य में गर्मी संबंधी मामलों में अहमदाबाद के बाद दूसरे स्थान पर सूरत शहर है, जहां दस दिनों में 90 मामले हीट रिलेटेड मामलों के सामने आए हैं। वडोदरा में दस दिनों में 40 मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा वलसाड में 39, जूनागढ़ में 24, नवसारी में 24, राजकोट में 22, कच्छ में 21, पोरबंदर में 21, जामनगर में 19, गांधीनगर में 18, भावनगर में 18, दाहोद में 18 मामले दर्ज हुए। आणंद में 17, अमरेली में 16, तापी 16, तापी 16, डांग 15, खेड़ा में 14, छोटा उदेपुर 14, महिसागर 12, सुरेंद्रनगर 12, अरवल्ली में 12, मेहसाणा 11, बनासकांठा 11, देवभूमि द्वारका नौ, गिरसोमनाथ नौ, नर्मदा नौ, पाटण नौ, साबरकांठा आठ, भरुच आठ, पंचमहाल आठ, मोरबी चार तथा बोटाद जिले में दो मामले सामने आए हैं।

Hindi News/ News Bulletin / गुजरात: हीट स्ट्रोक के 32 फीसदी केस अहमदाबाद में

ट्रेंडिंग वीडियो