scriptवन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते दो आरोपी पकड़े, वाहन भी जब्त | crime | Patrika News
समाचार

वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते दो आरोपी पकड़े, वाहन भी जब्त

उत्तर वन मंडल क्षेत्र में अवैध रूप से मुरम का उत्खनन कर रहे दो आरोपियों के साथ वन विभाग ने वाहन जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान वन रक्षक को चितोली क्षेत्र में मुरम का उत्खनन करते हुए एक डंफर और एक जेसीबी मशीन को देखा।

सागरOct 16, 2024 / 05:01 pm

Rizwan ansari

दो आरोपी पकड़े, वाहन भी जब्त

दो आरोपी पकड़े, वाहन भी जब्त

उत्तर वन मंडल क्षेत्र में अवैध रूप से मुरम का उत्खनन

सागर. उत्तर वन मंडल क्षेत्र में अवैध रूप से मुरम का उत्खनन कर रहे दो आरोपियों के साथ वन विभाग ने वाहन जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान वन रक्षक को चितोली क्षेत्र में मुरम का उत्खनन करते हुए एक डंफर और एक जेसीबी मशीन को देखा। वनरक्षक ने तत्काल जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। वन विभाग ने जेसीबी मशीन व डंपर को जब्त करते हुए कर्रापुर डिपो में खड़ा कराया है तो वहीं वाहनों के चालक सुमेर पुत्र नौनीराम यादव व मलखान पुत्र कल्याण लोधी पर मामला पंजीबद्ध किया है। कार्रवाई करने वालों में रेंजर शुभम जैन, डिप्टी रेंजर गुलाब अहिरवार व वनरक्षक केके प्रजापति शामिल थे।

Hindi News / News Bulletin / वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते दो आरोपी पकड़े, वाहन भी जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो