scriptमहाराष्ट्र में 150 से अधिक सीटों पर लडेगी बीजेपी, सीट समझौता लगभग तय | Patrika News
समाचार

महाराष्ट्र में 150 से अधिक सीटों पर लडेगी बीजेपी, सीट समझौता लगभग तय

– बीजेपी मुख्यालय पर गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई कोर कमेटी की बैठक

– 16 को पीएम मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फाइनल होगी पहली लिस्ट

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 03:28 pm

Navneet Mishra

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एनडीए सयोगियों के बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी 150 से अधिक सीटों पर बीजेपी लड़ेगी, अन्य सीटों पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के बीच बंटवारा होगा। महायुति गठबंधन में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में तो शिवसेना दूसरे नंबर पर और अजीत पवार की एनसीपी तीसरे नंबर की रहेगी।
गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में महाराष्ट्र कोर कमेटी की पार्टी मुख्यालय पर सोमवार की सायं 2.30 बजे से रात 8 बजे तक मैराथन बैठक चली। जिसमें सभी 288 सीटों को लेकर रणनीति तय हुई। उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग हुई। अब 16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहली लिस्ट के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा। सूत्रों के मुताबिक पहली लिस्ट में ज्यादातर सिटिंग सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा होगी।

Hindi News / News Bulletin / महाराष्ट्र में 150 से अधिक सीटों पर लडेगी बीजेपी, सीट समझौता लगभग तय

ट्रेंडिंग वीडियो