हनुमानगढ़. रेडिमेड़ एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को विधायक गणेशराज बंसल व सभापति सुमित रणवां को वैवाहिक व त्यौहारी सीजन में तिब्बती मार्केट नहीं लगवाने की मांग को लेकर मुलाकात की। वार्ता के दौरान रेडिमेड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम सहगल ने बताया कि हर वर्ष त्यौहारी व वैवाहिक सीजन में तिब्बत के निवासी हनुमानगढ़ आकर तिब्बती मार्केट लगाते हैं और उन्हें जगह नगरपरिषद हनुमानगढ़ उपलब्ध करवाती है। उक्त मार्केट के लगने से स्थानीय दुकानदारों को खासा नुकसान होता है। दुकानदारों ने सभापति व विधायक से मिलकर तिब्बती मार्केट पर हनुमानगढ़ में रोक लगाने की मांग की। सभापति व विधायक ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि नगरपरिषद की ओर से किसी भी तरह की भूमि इस वर्ष तिब्बत निवासियों को नहीं दी जाएगी। इस मौके पर अध्यक्ष हरिओम सहगल, उपाध्यक्ष पवन गर्ग, राकेश गुप्ता, सचिव जिम्मी गर्ग, सहसचिव मुकेश भदरा, कोषाध्यक्ष अनिल मित्तल, सहकोषाध्यक्ष आशीष छाबड़ा आदि मौजूद रहे।