यह रहेगा प्रवेश कार्यक्रम
21 नवंबर से 27 नवंबर तक अभिभावक व्यक्ति विशेष रूप से आवेदन कर सकते हैं। 28 नवंबर को प्राप्त आवेदनों की सूची संबंधित स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। इसके बाद 29 नवंबर को नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के लिए आवेदनों की लॉटरी निकाली जाएगी। 30 नवंबर को प्रवेशित बच्चों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगाने की व्यवस्था की गई है, और कक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी।
निबंध प्रतियोगिता में फर्स्ट आने वाले को गिफ्ट में मिलेंगे 3 लाख रुपए, स्टूडेंट्स ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
दो लाख रुपए मिलेगा अनुदान : हर पीएम श्री स्कूल को पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन के लिए 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसमें एनटीटी शिक्षक,सफाई कर्मचारी, शिक्षण सामग्री तथा कार्यालय के खर्च शामिल हैं। यदि स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं की आवश्यकता महसूस होती है तो प्रस्ताव अलग से तैयार किया जाएगा।JOBS: एक हजार से ज्यादा पदों पर होगी सीधी भर्ती, 10वीं पास कैंडिडेट भी कर सकते हैं अप्लाई, सिर्फ करना होगा ये काम
इस तरह होगा कक्षाओं का संचालन
इन कक्षाओं में सप्ताह में 5 दिन, रोजाना 4 घंटे का शिक्षण कार्य होगा। ग्रीष्मकालीन सत्र में कक्षाएं सुबह 8 बजे से 12 बजे तक जबकि शीतकालीन सत्र में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक संचालित होंगी। प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 25 बच्चों का ही प्रवेश होगा। पाठ्य पुस्तकें पाठ्य पुस्तक मंडल की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी और पीएम श्री स्कूलों में निवास करने वाले बच्चों को प्रवेश में प्राथमिकता मिलेगी।