scriptट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया चक्का जाम, मंत्री को जाना पड़ा मौके पर | Patrika News
समाचार

ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया चक्का जाम, मंत्री को जाना पड़ा मौके पर

अनूपपुर. जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम पयारी क्रमांक 2 एवं निमहा गांव के मध्य रविवार की सुबह ट्रक ने बाइकसवार को टक्कर मार दी और ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे में घायल 8 वर्षीय बालक की उपचार दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने ट्रक में […]

अनूपपुरJul 15, 2024 / 12:09 pm

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम पयारी क्रमांक 2 एवं निमहा गांव के मध्य रविवार की सुबह ट्रक ने बाइकसवार को टक्कर मार दी और ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे में घायल 8 वर्षीय बालक की उपचार दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने ट्रक में तोडफ़ोड़ करने के साथ ही भालूमाडा आमाडाड मार्ग पर धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी। इसके बाद मामला शांत हुआ। घायल बच्चे की मौत होने के पश्चात परिजनों ने भालूमाडा आमाडाड मार्ग में सुबह 9 बजे से चक्का जाम कर दिया, जिसके कारण आवागमन के साथ ही कोयला परिवहन का कार्य भी पूरी तरह से बंद हो गया। ग्रामीणों द्वारा क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा तथा नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा था। मृतक के परिजन व ग्रामीण 5 लाख रुपए मुआवजा राशि के साथ ही एसईसीएल में पक्की नौकरी की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने के पश्चात पुलिस तथा प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। कॉलरी प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा। एक लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने की बात कही गई, लेकिन परिजन इस पर नहीं माने।
शाम को पहुंचे मंत्री दिलीप जायसवाल, ग्रामीणों को दी समझाइश

रविवार की शाम कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल मौके पर पहुंचे। परिजनों से घटना पर दुख व्यक्त करने के साथ ही उन्हें मनाने तथा आंदोलन को समाप्त करने के लिए उन्हीं के साथ धरना स्थल पर बैठे रहे। उनकी समझाइश के बाद आंदोलन समाप्त हो गया। उन्होंने बताया कि परिजनों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता एसईसीएल प्रबंधन द्वारा दी जएगी। एक लाख रुपए दे दिए हैं। एक लाख रुपए एक-दो दिन बाद दिया जाएगा। साथ एसईसीएल आमाडांड कॉलरी में ठेका कंपनी में बच्चे के पिता को रोजगार दिया जाएगा। कोयला परिवहन करने वाले वाहनों की स्पीड लिमिट निर्धारित करने के लिए कहा गया है। जहां से गाड़ी निकलती है और जहां पहुंचती है वहां ब्रीथ एनालाइजर मशीन लगेगी, ताकि कोई शराब पीकर वाहन न चला पाए। इसके अलावा एक कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा, जो देखेगा कि आठ घंटे से अधिक कोई ड्राइवर वाहन न चलाए।
बैक करते समय बाइक को लिया चपेट में

जानकारी अनुसार भालूमाडा थाना अंतर्गत दारसागर निवासी माखनलाल प्रजापति अपने 8 वर्षीय पुत्र अनुराग को मोटरसाइकिल से लेकर निमहा गांव से रविवार की सुबह वापस घर आ रहा था। आमाडांड से भालूमाड़ा की ओर जा रहा ट्रक क्रमांक सी जी 12 एस 6073 का चालक ट्रक को बैक कर रहा था तभी मोटरसाइकिल सवार बालक इसकी चपेट में आ गया। पिता घायल पुत्र को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य प्राथमिक कोतमा ले गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार दौरान बालक की मौत हो गई।

Hindi News / News Bulletin / ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया चक्का जाम, मंत्री को जाना पड़ा मौके पर

ट्रेंडिंग वीडियो