scriptअब चार नहीं दो महीने पहले कर सकेंगे रेलवे टिकट बुक… जानिए रेल यात्रियों को क्या होगा फायदा… | Now you can book railway tickets two months in advance instead of four months… Know what will be the benefit to railway passengers… | Patrika News
जयपुर

अब चार नहीं दो महीने पहले कर सकेंगे रेलवे टिकट बुक… जानिए रेल यात्रियों को क्या होगा फायदा…

वास्तविक रेल यात्रा की बेहतर जानकारी रेलवे को पहले से ज्यादा विशेष ट्रेनों की योजना बनाने में मददगार साबित होगी

जयपुरOct 18, 2024 / 08:49 am

anand yadav

Indian Railways Railways Gave Relief Eight Pairs of Trains Operating Period Extended Know Trains Names

Indian Railways (File Photo)

जयपुर। भारतीय रेलवे ने अग्रिम आरक्षण अवधि की वर्तमान समय.सीमा को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है, जो आगामी एक नवंबर से प्रभावी होगा। इसमें यात्रा की तारीख शामिल नहीं है। रेल मंत्रालय ने वास्तविक यात्रियों को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों द्वारा ट्रेन में बुकिंग के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि, एआरपी में इस बदलाव की घोषणा की है। इस निर्णय से रेलवे बोर्ड को देश में रेल यात्रा की वास्तविक मांग की जानकारी में सुधार करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ेंत्योहारी सीजन में भी वंदेभारत पस्त…. कंफर्म सीट मिलने पर भी लोग करते किनारा… जानिए क्या रही वजह

यह जानकारी मिल रही थी कि 61 से 120 दिन की अवधि के लिए कराए गए लगभग 21 प्रतिशत आरक्षण रद्द किए जा रहे थे। इसके अलावा 5 प्रतिशत यात्री ऐसे भी थे जो न तो अपनी टिकट रद्द कर रहे थे और न ही यात्रा कर रहे थे। टिकट उपलब्ध नहीं दिखने प्रवृत्ति भी इस निर्णय के पीछे के कारकों में से एक था। क्योंकि इससे भारतीय रेलवे को पीक सीजन के दौरान विशेष ट्रेनों की बेहतर योजना बनाने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ेंआसमान में छूट की बारिश… दीपोत्सव पर खास ऑफर! जानें एयरलाइन कंपनियों ने कितना घटाया हवाई किराया…

इस निर्णय का उद्देश्य वास्तविक यात्रियों के लिए टिकट उपलब्धता में सुधार करना और टिकट रद्दीकरण तथा नो शो की घटनाओं में कमी लाना है। जिसके कारण आरक्षित बर्थ की बर्बादी होती है। आरक्षण रुझानों और यात्रियों की यात्रा की अनिश्चितता के आधार पर भारतीय रेलवे अपनी एआरपी नीति में बदलाव करता रहता है। ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ दिन वाली एक्सप्रेस ट्रेनें अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय सीमा का पालन करना जारी रखेंगी। जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिवसीय एआरपी सीमा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 31 अक्टूबर 2024 से पहले 120 दिवसीय एआरपी के अंतर्गत की गई सभी मौजूदा बुकिंग मान्य होगी। 60 दिनों के नए एआरपी से अलग किए गए आरक्षण अभी भी रद्दीकरण के लिए पात्र होंगे।
यह भी पढ़ेंHunter Moon: चंदा मामा अब दूर नहीं… तीन रात तक दिखेगा ‘हंटर मून’… जानिए क्या होगा खास

एआरपी में कमी होने के साथ यात्रियों को अब एक बार फिर अपनी यात्रा योजनाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, जिससे वर्तमान 21 प्रतिशत रद्दीकरण दर में कमी आएगी। अग्रिम आरक्षण अवधि के इस महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय को पिछली बार एक जनवरी 2015 से 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया था। इससे पहले 1995 से 1998 तक यह अवधि 30 दिनों तक थी।
यह भी पढ़ें“राजस्थान में मौसम का मिजाज: बादल हटते ही गुलाबी सर्दी ने ली एंट्री!” जानें आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम

नई नीति का उद्देश्य यात्रियों द्वारा टिकट रद्दीकरण किए बिना यात्रा न करने की समस्या से निपटना है। जो अक्सर प्रतिरूपण और धोखाधड़ी का कारण बनता है। भारतीय रेलवे सभी यात्रियों से इस बदलाव के बारे में जानकार रहने का आग्रह करता है और अपनी यात्रा योजना सुनिश्चित करने के लिए संशोधित एआरपी के अंतर्गत शीघ्र बुकिंग करने के लिए प्रोत्साहित करता है। 60 दिन की बुकिंग अवधि होने से टिकट जमाखोरी में कमी आने की संभावना है, जिससे वास्तविक यात्रियों के लिए ज्यादा टिकट उपलब्ध हो सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / अब चार नहीं दो महीने पहले कर सकेंगे रेलवे टिकट बुक… जानिए रेल यात्रियों को क्या होगा फायदा…

ट्रेंडिंग वीडियो