ब्रेस्ट मिल्क बैंक Breast Milk Bank से उन शिशुओं को लाभ मिलेगा जिनका जन्म के समय वजन कम है, जिनकी सर्जरी हुई है या जिनकी माताएं स्तनपान कराने में असमर्थ हैं। व्यापक स्तनपान प्रबंधन इकाई-मदर मिल्क बैंक सुरक्षित और कुशल दूध संग्रह और वितरण सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी। ऐसे मिल्क बैंक उन नवजातों के लिए वरदान है, जिन्हें विभिन्न कारणों से अपनी मां का दूध नहीं मिल पाता है। मां के दूध के अभाव में शिशुओं को कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ता है।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार छह माह से कम उम्र के 46 फीसदी शिशुओं को ठीक से मां का दूध नसीब नहीं होता है। इस कमी से निपटने के लिए सरकार ने आठ मार्च 2021 को बेंगलूरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआइ) स्थित वाणी अस्पताल में पहले ब्रेस्ट मिल्क बैंक की स्थापना की थी।
हालांकि, जागरूकता की कमी के कारण भी महिलाएं अपेक्षित संख्या में दान के लिए आगे नहीं आ पा रही हैं। बैंक में रखे दूध Milk को पाश्चुरीकृत करने के बाद पैक और संरक्षित किया जाता है। इसे बच्चे को देते समय सामान्य तापमान पर लाया जाता है। इसे छह महीने तक स्टोर किया जा सकता है। निजी ब्रेस्ट मिल्क बैंकों में 150 मिली दूध की कीमत 6,500 रुपए से 8,000 रुपए है। सरकारी ब्रेस्ट मिल्क बैंकों में जरूरतमंद बच्चों को मां का दूध नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है।