दीनदयाल नगर के ढांचा भवन क्षेत्र में पानी की टंकी के पास रहने वाली 30 वर्षीय अर्चना पत्नी मनोज विश्वकर्मा ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 1.30 बजे उनकी 10 साल की बेटी मोहल्ले के बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी वहां पर एक तेज रफ्तार बाइक चालक आया, जिसने पहले बेटी से मोबाइल छीना इसके बाद वह उसने बेटी की नाक की सोने की नथ झपटी। बेटी चिल्लाई तो मैं घर के बाहर आई, जहां एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से भागते दिखा, लेकिन उसकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी।
– आवेदन लेकर रवाना किया
10 साल की बच्ची से हुई इस लूट की घटना में मकरोनिया थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पीडि़त जब घटना के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस मामला दर्ज करने की जगह उससे लिखित आवेदन देने कहा। बच्ची के मां-बाप ने शिकायती आवेदन टाइप कर थाने में दिया तो पुलिस उस पर भी रिसीविंग नहीं दी और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देते हुए रवाना कर दिया। आरोपी के सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी घटना के दूसरे दिन गुरुवार की शाम तक पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की। मामले ने तूल पकड़ा तो देर रात पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली।