script2,79,484 मतदाताओं ने दिया नोटा को मत | सबसे अधिक उदयपुर में नोटा 22,948 व सबसे कम भरतपुर में 5,443 | Patrika News
समाचार

2,79,484 मतदाताओं ने दिया नोटा को मत

सबसे अधिक उदयपुर में नोटा 22,948 व सबसे कम भरतपुर में 5,443

भीलवाड़ाJun 08, 2024 / 09:36 pm

Suresh Jain

सबसे अधिक उदयपुर में नोटा 22,948 व सबसे कम भरतपुर में 5,443

सबसे अधिक उदयपुर में नोटा 22,948 व सबसे कम भरतपुर में 5,443

भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की सभी 25 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए है। इस बार प्रदेश में 2 लाख 79 हजार 484 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को पंसद नहीं करते हुए नोटा को मत किया है। जो लगभग 0.85 प्रतिशत है। इनमें सबसे अधिक उदयपुर में 22 हजार 948 मतदाताओं ने तथा सबसे कम भरतपुर के 5443 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है। जबकि भीलवाड़ा में भीलवाडा 13,376 ने नोटा का उपयोग किया है।
लोकसभा नोटा

  • उदयपुर 22,948
  • बांसवाडा 20,970
  • जालोर 18,459
  • बाडमेर 17,903
  • झालावाड-बांरा 16,027
  • पाली 13,853
  • भीलवाडा 13,376
  • गंगानगर 13,095
  • बीकानेर 12,558
  • राजसमन्द 12,411
  • अजमेर 11,402
  • जोधपुर 10,591
  • जयपुर 10,428
  • कोटा 10,261
  • नागौर 8,771
  • टोंक सवाईमाधोपुर 8,177
  • जयपुर ग्रामीण 7,519
  • करोली धौलपुर 7,480
  • सीकर 7,266
  • चूरु 6,656
  • झुंझुनूं 6,632
  • दौसा 5,846
  • अलवर 5,822
  • चित्तौडगढ 5,590
  • भरतपुर 5,443
  • कुल नोटा 2,79,484

Hindi News/ News Bulletin / 2,79,484 मतदाताओं ने दिया नोटा को मत

ट्रेंडिंग वीडियो