खोवाई थाने में दर्ज हुआ मुकदमा खोवाई थाने के ओसी मनोरंजन देव बर्मा ने अभिषेक समेत पांच लोगों के खिलाफ स्वतः शिकायत दर्ज कराई है। इनमें टीएमसी सांसद डोला सेन, कुणाल घोष, मंत्री ब्रात्य बसु, सुबल भौमिक और प्रकाश चंद्र दास के नाम शामिल हैं। इन पर धारा 186 व 34 के तहत सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं पुलिस कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस से दुर्व्यवहार का आरोप प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार सुबह 14 टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद मंत्री ब्रत्य बसु और सांसद डोला सेन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक समूह खोवाई थाने पहुंचा और फिर उसके तुरंत बाद ही अभिषेक बनर्जी भी थाने पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक टीएमसी नेताओं के समूह ने एडिशनल एसपी और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और उन पर चिल्लाया भी।
त्रिपुरा पुलिस ने अब टीएमसी के शीर्ष नेताओं को खोवाई के एडिशनल एसपी और एसडीपीओ के साथ दुर्व्यवहार करने और पुलिस कर्मियों को ड्यूटी करने से रोकने के लिए मामला दर्ज किया है। वहीं कुणाल घोष इसे साजिश करार दिया और हमला करने वाले नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की है। बता दें कि वर्तमान में त्रिपुरा में बिप्लब देब के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार चल रही है और साल 2023 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।