बता दें कि राहुल गांधी अक्सर सरकार पर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहते हैं। उनका कहना है कि मौजूदा सरकार में किसान, आम आदमी, छोटे व्यापारी सभी परेशान हैं। नए कृषि कानूनों से सरकार ने किसानों को उनकी ही जमीन में मजदूर बना दिया है। नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी है, वहीं बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान हैं।
हाल ही में राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने एक खबर साझा कि जिसमें बताया गया था कि देश के कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपए प्रति लीटर से भी अधिक कीमत पर बिक रहा है। राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि जेबकतरों से सावधान रहें। हालांकि दिवाली से एक दिन पहले केंद्र ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए उत्पाद शुल्क घटा दिया है।
इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। अब राज्यों में तेल की कीमत कम करने में होड़ लगी हुई हैं। वहीं कुछ लोग सरकार के इस फैसले को अगले साल पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए एक पैतरा बता रहे हैं।