पीएमएमएल (पूर्व में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी) के सदस्य और अहमदाबाद के इतिहासकार रिजवान कादरी ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा कि नेहरू से जुड़े रिकॉड्र्स अहम हैं। इनके अध्ययन से देश के इतिहास को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। पीएमएमएल सोसायटी की फरवरी में हुई आम बैठक में सोनिया गांधी के पास रखे दस्तावेजों पर चर्चा की गई थी। कादरी ने पत्र में लिखा कि गांधी जी के लेखन का दस्तावेजीकरण बहुत बारीकी से किया गया। दुर्भाग्य से सरदार पटेल के स्वतंत्रता से पहले इस तरह के दस्तावेज जमा नहीं किए गए।
ये चिट्ठियां शामिल… पीएमएमएल रिकॉर्ड के मुताबिक सोनिया के पास मौजूद दस्तावेजों में नेहरू और जयप्रकाश नारायण के बीच हुआ पत्राचार शामिल है। इसके अलावा वे पत्र भी हैं, जो एडविना माउंटबेटन, अल्बर्ट आइंस्टीन, अरुणा आसफ अली, विजया लक्ष्मी पंडित और बाबू जगजीवन राम ने नेहरू को लिखे थे।
पूरी तरह संरक्षित और सुरक्षित रखे जाएंगे… कादरी ने पत्र में लिखा, हाल ही पता चला कि नेहरू का ज्यादातर रिकॉर्ड प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय में है। सोनिया गांधी के ऑफिस ने भी कुछ रिकॉर्ड लिए थे, क्योंकि वह परिवार की प्रतिनिधि हैं। कादरी ने कहा कि सोनिया गांधी से मिलने वाले दस्तावेज पूरी तरह सुरक्षित और संरक्षित रखे जाएंगे।