क्यों पड़ेगा किआ की कार खरीदना जेब पर पहले से ज़्यादा भारी?
किआ इंडिया (Kia India) ने कुछ दिन पहले ही जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। ऐसे में जल्द ही किआ की कार खरीदना ग्राहकों की जेब पर पहले से ज़्यादा भारी पड़ने वाला है।
कितनी बढ़ेगी कीमतें?
किआ की इस समय भारतीय लाइनअप में 5 गाड़ियाँ मौजूद हैं। सेल्टोस (Seltos), सॉनेट (Sonet), कार्निवल (Carnival), कैरेन्स (Carens) और इलेक्ट्रिक कार ईवी6 (EV6)। कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि सभी गाड़ियों की कीमतें 50,000 रुपये तक बढ़ाई जाएगी।
कार के ये स्मार्ट फीचर्स हैं बड़े काम के, ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बना देंगे बेहतरीन
किआ कब से बढ़ा रही है कीमतें?
किआ नए साल से गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। ऐसे में 1 जनवरी, 2023 से देश में किआ की गाड़ियाँ खरीदना महंगा होने वाला है।
कीमत बढ़ाने की वजह
पिछले कुछ समय में रॉ मैटेरियल की कीमत बढ़ने से गाड़ियों की प्रोडक्शन कॉस्ट भी बढ़ गई है। इसी वजह से किआ देश में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है।