एलन ने पूछा है कि Twitter के सैनफ्रांसिस्को वाले हेडक्वार्टर को बेघर लोगों के लिए शेल्टर बना दिया जाए, क्योंकि यहां कोई दिखाई नहीं देता है। 10 अप्रैल की सुबह क्रिएट किए गए इस पोल के जवाब में उन्होंने Y और N दो ऑप्शन दिए हैं। उनके इस पोल पर खबर लिखे जाने तक 962,133 लोगों ने वोट आया है, जिसमें 91.1 प्रतिशत से अधिक ने हां में जवाब दिया है।
दरअसल, ट्विटर उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल हैं, जो अपने कर्मचारियों को उनकी इच्छानुसार हमेशा के लिए वर्क फ्रॉम होम ऑफर कर रही है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने जानकारी दी थी कि वह अपने सैनफ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर को 80 हजार स्कॉयर फीट तक एक्सपैंड कर रही है। उस वक्त कंपनी के कहा था कि सैनफ्रांसिस्को फिलहाल उनका सबसे बड़ा हब है और वह ग्लोबली ग्रो कर रहा है। कंपनी ने कहा था कि वह अपने कर्मचारियों को उनकी मर्जी के अनुसार वर्क फ्रॉम होम हमेशा के लिए दे रहे हैं।
इसके अलावा हाल ही में एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही एक और ट्वीट किया है और लोगों से सवाल पूछा हे कि क्या माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के नाम से “W” हटा देना चाहिए। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में एक पोल भी जारी किया, इसमें लोगों को पोल में एक ऑप्शन “Yes” और दूसरा “Of course” के बीच चयन करना होगा। इस पोल में जैसा की आप देख सकते हैं No का कोई Option नहीं दिया गया है। तो यूजर्स इस पोल पर किसी भी उत्तर का चयन करेगा तो इसका उत्तर ‘हां’ ही होगा।
पोल के अलावा, मस्क ने Twitter Blue के लिए कुछ खास फीचर्स और सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए भी कई संशोधनों का प्रस्ताव रखा था। इन सुझावों में इसकी कीमत में कमी, विज्ञापन पर प्रतिबंध और क्रिप्टोकरेंसी डॉजक्वाइन में भुगतान करने का विकल्प देना भी शामिल है। वहीं बीते कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्विटर मर रहा है, करके एक पोस्ट भी शेयर किया था।
बीते दिनों ट्वीटर बोर्ड मीटिंग होने से पहले एलन मस्क ने ट्विटर पर एक फोटो मीम शेयर किया था, जिसमें वो गांजा फूकते नजर आए थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ट्विटर की अगली बोर्ड मीटिंग कुछ ऐसी होने वाली है।”
आपको बता दें, Elon Musk को कुछ दिन पहले ही ट्विटर के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया था। यह तब सामने आया जब यह पता चला कि Elon Musk ने कंपनी की 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. वह ट्विटर के सबसे बड़े स्टेक होल्डर बन गए हैं। ट्विटर में एंट्री के बाद से ही वह इस तरह के पोल सर्वे कर रहे हैं।