कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों से मिल रही चेतावनी के चलते सभी देश अलर्ट पर हैं। इसके चलते कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जा रही हैं। वहीं कई देशों ने तो लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा दी हैं। इसी क्रम में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आने वाले खतरे को देखते हुए 30 हजार बेड तैयार किए हैं। सरकार द्वारा बताया गया कि इनमें से 10 हजार आईसीयू और 6,800 बिस्तर निर्माणधीन हैं, जो फरवरी तक तैयार हो जाएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कार्यक्रम में इस संबंध में जानकारी दी है। दिल्ली सीएम ने कहा कि नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में हम दो सप्ताह के नोटिस पर 100 ऑक्सीजन बेड तैयार कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुल 270 नगर निकाय वार्ड हैं, इस तरह से हम बेहद कम समय में 27 हजार बिस्तर तैयार कर सकेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खतरे के चलते कई तरह की दवाओं की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही हर परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।