scriptBipin Rawat Funeral: पंचतत्‍व में विलीन हुए सीडीएस बिपिन रावत, बेटियों ने दी मुखाग्नि, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार | daughters lit the pyre of cds bipin rawat and madhulika rawat | Patrika News
नई दिल्ली

Bipin Rawat Funeral: पंचतत्‍व में विलीन हुए सीडीएस बिपिन रावत, बेटियों ने दी मुखाग्नि, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

देश के सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का आज उनकी बेटियों ने अंतिम संस्कार किया। दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी। सीडीएस बिपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

नई दिल्लीDec 10, 2021 / 09:09 pm

Nitin Singh

daughters lit the pyre of cds bipin rawat and madhulika rawat

daughters lit the pyre of cds bipin rawat and madhulika rawat

नई दिल्ली। देश के सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का आज उनकी बेटियों ने अंतिम संस्कार किया। दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी। सीडीएस बिपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई। दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने नम आंखों से पिता जनरल बिपिन रावत और मां मधुलिका रावत को मुखाग्नि दी। बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए विमान हादसे में एक सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी का निधन हो गया था। इस विमान में सवाल 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह अभी अस्पताल में हैं। इस हादसे को लेकर देशभर में शोक की लहर है। लोग सीडीएस के निधन पर संवेदना जता रहे हैं।
देश के दिग्गजों ने जताया दुख
पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी समेत हर क्षेत्र के दिग्गजों ने इस घटना पर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत का जाना देश के लिए एक अपूर्ण क्षति है। हम उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने सीडीएस के परिवार को ढांढस भी बंधाया।
बता दें कि इस विमान हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात भी की थी। इसके कुछ ही देर बाद बिपिन रावत के निधन की खबर सामने आ गई। वहीं कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में इस हादसे की जानकारी दी थी।
रक्षा मंत्री ने दी जानकारी
संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि जनरल रावत ने अपनी पत्नी और 12 अन्य लोगों के साथ सुलुर से एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर से सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी थी। वहीं हेलिकॉप्टर को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में उतरना था, लेकिन सुलूर वायु यातायात नियंत्रक का 12 बजकर 8 मिनट पर हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया। इसके बाद कुन्नूर के पास जंगल में स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी।
यह भी पढ़ें

ओमिक्रॉन के बावजूद लोगों में नहीं है कोरोना का खौफ, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई हैरान करने वाली बात

रक्षा मंत्री ने बताया कि बाद में जानकारी सामने आई कि हमने देश के सीडीएस उनकी पत्नी समेत 13 काबिल लोगों को खो दिया। बता दें कि इस हादसे के बाद से देश में शोक की लहर है। सीडीएस और जवानों के निधन पर दुनियाभर के दिग्गज संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं।

Hindi News / New Delhi / Bipin Rawat Funeral: पंचतत्‍व में विलीन हुए सीडीएस बिपिन रावत, बेटियों ने दी मुखाग्नि, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो