इन इलाकों में बारिश की संभावना मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय आदि स्थानों पर गुरुवार को आकाश में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के आसार भी है। पटना मौसम विभाग का कहना है कि कुछ स्थानीय कारणों के चलते इन 26 सितंबर तक कुछ स्थानों पर वर्षा की (rain in bihar) संभावना बनी हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में इन दिनों हो रही अच्छी बारिश के चलते यूपी से सटे इलाकों में भी बारिश हो रही है।
जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान मधुबनी जिले में 15 मिमी, किशनगंज और भागलपुर में 8.6 मिमी, बांका में 7 मिमी, नालंदा में एक मिमी बारिश दर्ज की गई। किशनगंज, मधुबनी, भागलपुर, बांका में सामान्य से कम बारिश हुई। अनेक स्थानों पर बारिश नहीं होने के कारण गर्मी से थोड़ी परेशानी बढ़ी है। अगर बीते दिन राज्य में तापमान की बात करें तो वैशाली में सर्वाधिक तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी गौरतलब है कि इन दिनों बिहार (bihar rain) के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है। इससे राज्य के किसान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इन दिनों हो रही बारिश धान की फसल के लिए वरदान है। इससे पैदावार में इजाफा होगी और फसल में कीटनाशक डालने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि बिहार में बड़े स्तर पर धान की खेती की जाती है।