नीमच से………
कांग्रेस= कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पाटीदार को चुनावी जनसंपर्क के दौरान गांव मालखेडा, ढोलपुरा एपिपल्या हाडा, बोरखेडी कला सरजना, सरवानिया बोर, नवलपुरा, नेवड, निपानियाएसेमली चंद्रावत, सेदारिया, मानपुरा, पिपल्या चारण चडोली राणपुर, नरसिंहपुरा हनुमंतिया रावजी, किशनपुरा बडोली व थडोली मे जनसंपर्क के दौरान किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव मे एक तरफ किसान का बेटा है ओर दुसरी तरफ राजनीति करने वाले नेता है। मुझे राजनीति करना नही आती है । इस बार आप आने वाली 28 नंवबर को अपना आर्शीवाद देकर किसान के बेटे का चुनाव करे, नेता का नही। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनाराण पाटीदार सेमली चंद्रावत मे खेतो मे नींदाई गुढाई कर रही महिलाओ को देख उनके पास खेतो मे पहुंचे ओर महिलाओ को कांग्रेस का वचन पत्र हाथो मे देते हुए उन्हे मोबाईल व 1 हजार पेंशन देने की बात कही । तो महिलाओ ने भी पाटीदार को अपना आर्शीवाद दिया।
भाजपा- भाजपा प्रत्याक्षी दिलीपसिंह परिहार का आज विधानसभा क्षैत्र में शहर में जनसंपर्क किया। इस दौरान घर-घर व दुकान-दुकान जाकर मतदाताओं से अशीर्वाद मांगा ताकि मध्यप्रदेश में एक बार फिर से चैथी बार भाजपा की शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बन सके। वहीं निरन्तर विकास के जो कार्य चल रहे है उन्हें तेज गति मिल सके। भादवामाता मंडल में ग्राम सकरानी रैयत से प्रात: 8.00 बजे से शुरू कर केनपुरिया, मेलकी, टाटियाखेड़ी, ठिकरिया, सेमली मेवाड़, जोरावरपुरा, गुलाबखेड़ी, मुण्डला, मांगरोल, पिपल्यामिर्च, लसुडीहाड़ा, मांगरोल, बोरदियाकलां, दीपूखेड़ा, विशन्या में जनसंपर्क किया।
जावद से……..
भाजपा- सोमवार को विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने दिनभर में कीरपुरा, ढाणी, तुम्बा सहित आटा, सरोदा, सकतपुरिया, जेतपुरा, चडोल, गुठलाई, मेघपुरा, गोठा, गुर्जरखेडी सांकला, नागथुनए नागदा, सरवानिया मसानी, बोरखेडी, अचलावदा, खोर में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्याे का उल्लेख किया।
मनासा से……….
कांग्रेस- कांगे्रस से प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर ने गांव दुरगपुरा, कोटडा, बनी, बरथुन, बडकुआ, खेडा कुशालपुरा, केशरपुरा, देवरी खवासा, रायसिंगपुरा एखेडी एखेमपुरा, खजुरीएमोखमपुरा, चपलाना, प्रतापपुरा व आत्रीमाता मे किसानो को संबोधित करते हुए कही। कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर भाजपा के मुख्यमंत्री व विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानो के साथ 15 सालो तक धोखा किया है। उमराव ने कहा कि मनासा मंडी मे जब मुख्यमंत्री शिवराज आए तो उन्होने आत्रीमाता से भादवामाता तक सीधी सडक बनाने की घोषणा की थी। लेकिन वो भी केवल घोषणा बनकर रह गई।
भाजपा- मनासा से अनिरूद्ध माधव मारू के क्षेत्र मे दुरगपुरा, बनी बरथुन में जनसंपर्क किया। वहीं अपनी छवि को बेदाग बताते हुए लोगों के प्रति कर्मठ होने का दावा करते वोट की अपील की। वहीं आने वाले समय में उनकी हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।