scriptखेतों में भी मनाने पहुंच रहें हैं वोट के लिए प्रत्याशी | neemuch vidhansabha chunav | Patrika News
नीमच

खेतों में भी मनाने पहुंच रहें हैं वोट के लिए प्रत्याशी

खेतों में भी मनाने पहुंच रहें हैं वोट के लिए प्रत्याशी

नीमचNov 19, 2018 / 10:20 pm

Virendra Rathod

mp election 2018

This time in the district, women will go to electoral duty to go away

नीमच। विधानसभा के चुनाव की नजदिकयों के साथ अब चुनाव प्रचार में तेजी के साथ प्रत्याशियों के प्रलोभन व नए-नए हथकंडों आमजन को लुभाने के सामने आ रहें हैं। कोई विकास की बात कहकर प्रधानमंत्री और मुख्यमत्री का चेहरा सामने रखकर वोट मांग रहा है तो कोई बता रहा है कि वह कोई नेता नहीं है, उनके बीच का किसान है और उनकी समस्याओं को समझता है। उसे समर्थन दे, वह उनकी समस्याओं का आगे जाकर समाधान करेगा।

नीमच से………
कांग्रेस= कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पाटीदार को चुनावी जनसंपर्क के दौरान गांव मालखेडा, ढोलपुरा एपिपल्या हाडा, बोरखेडी कला सरजना, सरवानिया बोर, नवलपुरा, नेवड, निपानियाएसेमली चंद्रावत, सेदारिया, मानपुरा, पिपल्या चारण चडोली राणपुर, नरसिंहपुरा हनुमंतिया रावजी, किशनपुरा बडोली व थडोली मे जनसंपर्क के दौरान किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव मे एक तरफ किसान का बेटा है ओर दुसरी तरफ राजनीति करने वाले नेता है। मुझे राजनीति करना नही आती है । इस बार आप आने वाली 28 नंवबर को अपना आर्शीवाद देकर किसान के बेटे का चुनाव करे, नेता का नही। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनाराण पाटीदार सेमली चंद्रावत मे खेतो मे नींदाई गुढाई कर रही महिलाओ को देख उनके पास खेतो मे पहुंचे ओर महिलाओ को कांग्रेस का वचन पत्र हाथो मे देते हुए उन्हे मोबाईल व 1 हजार पेंशन देने की बात कही । तो महिलाओ ने भी पाटीदार को अपना आर्शीवाद दिया।

भाजपा- भाजपा प्रत्याक्षी दिलीपसिंह परिहार का आज विधानसभा क्षैत्र में शहर में जनसंपर्क किया। इस दौरान घर-घर व दुकान-दुकान जाकर मतदाताओं से अशीर्वाद मांगा ताकि मध्यप्रदेश में एक बार फिर से चैथी बार भाजपा की शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बन सके। वहीं निरन्तर विकास के जो कार्य चल रहे है उन्हें तेज गति मिल सके। भादवामाता मंडल में ग्राम सकरानी रैयत से प्रात: 8.00 बजे से शुरू कर केनपुरिया, मेलकी, टाटियाखेड़ी, ठिकरिया, सेमली मेवाड़, जोरावरपुरा, गुलाबखेड़ी, मुण्डला, मांगरोल, पिपल्यामिर्च, लसुडीहाड़ा, मांगरोल, बोरदियाकलां, दीपूखेड़ा, विशन्या में जनसंपर्क किया।

जावद से……..
भाजपा- सोमवार को विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने दिनभर में कीरपुरा, ढाणी, तुम्बा सहित आटा, सरोदा, सकतपुरिया, जेतपुरा, चडोल, गुठलाई, मेघपुरा, गोठा, गुर्जरखेडी सांकला, नागथुनए नागदा, सरवानिया मसानी, बोरखेडी, अचलावदा, खोर में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्याे का उल्लेख किया।

कांग्रेस- जावद से कांग्रेस प्रत्याशी बाक्स राजकुमार अहीर ने सोमवार सुबह से जनसंपर्क शुरू किया। जाावद से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार अहिर ने मालखेडा मे चुनावी जनसंपर्क के दौरान किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि नीमच से सत्तु भाई को विधायक बनाओ आपकी सेवा मे कोई कमी नही रखेगा। किसान का बेटा है ओर ओर किसानो की तकलीफो से अच्छी तरह से वाकिफ भी है।
निर्दलयी- जावद से निर्दलयी उम्मीदवार ने दोनों पार्टी के उम्मीदवारों के लिए सिर दर्द कर रखा है। उम्मीदवार समंदर पटेल ने सोमवार को आमजन के बीच जाकर जावद बस स्टेण्ड पर सुबह 9 बजे तथा इसी क्रम मे आगे ग्राम खोर, अठाना ओर बावल मे बाहर से आये कलाकारो ने अपने अभिनय के जलवे दिखाते हुऐ एकसम वैशभूषा मे अलग-अलग चरित्रो के अभिनय कर स्थानीय लोगो का मन मोह लिया। जहां लोगो ने इस प्रचारकृप्रसार के तरीको को पहली बार देखा वही बुजुर्गो ने कहा कि गांमड़ा मे कणी जमाना मे खेल वेई थे।

मनासा से……….
कांग्रेस- कांगे्रस से प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर ने गांव दुरगपुरा, कोटडा, बनी, बरथुन, बडकुआ, खेडा कुशालपुरा, केशरपुरा, देवरी खवासा, रायसिंगपुरा एखेडी एखेमपुरा, खजुरीएमोखमपुरा, चपलाना, प्रतापपुरा व आत्रीमाता मे किसानो को संबोधित करते हुए कही। कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर भाजपा के मुख्यमंत्री व विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानो के साथ 15 सालो तक धोखा किया है। उमराव ने कहा कि मनासा मंडी मे जब मुख्यमंत्री शिवराज आए तो उन्होने आत्रीमाता से भादवामाता तक सीधी सडक बनाने की घोषणा की थी। लेकिन वो भी केवल घोषणा बनकर रह गई।

भाजपा- मनासा से अनिरूद्ध माधव मारू के क्षेत्र मे दुरगपुरा, बनी बरथुन में जनसंपर्क किया। वहीं अपनी छवि को बेदाग बताते हुए लोगों के प्रति कर्मठ होने का दावा करते वोट की अपील की। वहीं आने वाले समय में उनकी हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

Hindi News / Neemuch / खेतों में भी मनाने पहुंच रहें हैं वोट के लिए प्रत्याशी

ट्रेंडिंग वीडियो