नीमच के बघाना थाना के धनेरिया कला और सी केबिन के बीच शुक्रवार रात यह हादसा हुआ। यहां रात 3.35 बजे रेल हादसे में ड्यूटी पर तैनात गैंगमेन की मौत हो गई। रेलवे कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय रेल कर्मचारी सतीश कुमार यादव की कोटा मंदसौर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई। एक अन्य कर्मचारी राकेश नायक घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : मुंबई की दूरी 2 सौ किमी घटा देगा 22 हजार करोड़ का यह नया ट्रेक हादसे में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रेलवे कर्मचारियों के अनुसार हमेशा अप ट्रेक पर आने वाली कोटा मंदसौर ट्रेन को अचानक डाउन ट्रेक पर ले लिया लेकिन कर्मचारियों को इसकी जानकारी नहीं दी गई। दो कर्मचारी ट्रेक पर प्लेट बताने के लिए खड़े थे और पीछे से कोटा मंदसौर ट्रेन आ गई। गैंगमेन सतीश यादव ट्रेन की चपेट में आ गए जबकि राकेश नायक अपनी जान बचाने के लिए साइड में कूद गए। उनके हाथ पैरों में मामूली चोट आईं।
मृतक सतीश यादव के साथ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी राकेश नायक ने बताया कि हमेशा की तरह रात को भी हम पेट्रोलिंग के लिए तैनात थे। रात 3.35 बजे कोटा मंदसौर ट्रेन अचानक गलत ट्रेक पर आ गई जिससे हादसा हो गया। हादसे के बाद
रेलवे के अधिकारी और जीआरपी मौके पर पहुंची। सतीश को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि की। इसके बाद मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
रेलवे के अधिकारी और जीआरपी मौके पर पहुंची। सतीश को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि की। इसके बाद मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।