7 अप्रैल को पिलाएंगे दो बूंद जिदंगी की पल्स पोलियो दवा
7 अप्रैल को पिलाएंगे दो बूंद जिदंगी की पल्स पोलियो दवा
नीमच. पल्स पोलियो अभियान के तहत इस बार जिलेभर के करीब सवा लाख बच्चों को तीन दिन में दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। जिसके तहत पहले दिन जिले में 838 पोलियो बूथ पर दवा पिलाई जाएगी, जिसके बाद दूसरे दिन छूटे हुए बच्चों को घर घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाएंगे। इसके बाद तीसरे दिन ईंट भट्टों, भवन निर्माण, बाहर से पलायन करके आए लोगों के ठिकानों पर जाकर दवा पिलाई जाएगी। ताकि एक भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित नहीं रह जाए।
जीरो से पांच वर्ष तक के जिले के 1 लाख 15 हजार 456 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत 7 अप्रैल को जिले में 800 बी टाईप बूथ, 20 ट्रांजिट बूथ व 18 मोबाईल टीम मिलाकर कुल 838 बूथों पर करीब 1824 लोगों की टीम द्वारा बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व शहरी क्षेत्र में नर्सिंग के विद्यार्थी सेवाएं देंगे। जिसके बाद 8 अप्रैल को छूटे हुए बच्चों को घर घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद 9 अप्रैल को ईंट भट्टों, बाहर से पलायन करके आए लोगों के बच्चों को मौके पर पहुंचकर दवा पिलाई जाएगी।
मिजल्स रूबेला के कारण दो माह बाद शुरू होगा अभियान
वैसे तो हर बार जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह तक पल्स पोलिया अभियान के तहत दवा पिला दी जाती है। लेकिन इस बार मिजल्स रूबेला अभियान के कारण पल्स पोलियो अभियान करीब दो माह लेट हो गया।
कलेक्टर ने दिए विशेष निर्देश
पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत पहले दिन रविवार को आंगनवाड़ी केंद्रों पर विशेष भोजन खीर पुड़ी मध्यान्ह भोजन के रूप में दिया जाएगा। इससे पूर्व 5 अप्रैल को पल्स पोलिया अभियान के तहत बड़े बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली जाएगी। वहीं घर घर जाकर पोलिया दवा पिलाने के बाद घर के बाहर पी का निशान बनाया जाता है। इसमें कुछ कार्यकर्ता लापरवाही पूर्वक बिना सर्वे करे या बिना दवा पिलाए भी पी का निशान लगा देते हैं। अगर जांच या निरीक्षण में ऐसा पाया गया, तो संबंधित पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ पल्स पोलिया अभियान की तिथि तक नवरात्रि शुरू हो जाएगी। ऐसे में माता के पांडालों में भी जहां अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। वहां भी दवा पिलाई जाएगी। स्वीप प्लान के तहत आयोजित चुनावी पाठशाला व मतदान प्रचार दल के माध्यम से भी पल्स पोलियो अभियान का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
पल्स पोलियो अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस अभियान में सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी समझ कर अपने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाएं। ताकि पोलियो मुक्त भारत का सपना साकार हो।
-चंद्रपालसिंह राठौड़, जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर
Hindi News / Neemuch / 7 अप्रैल को पिलाएंगे दो बूंद जिदंगी की पल्स पोलियो दवा