थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि विधायक दिलीप सिंह परिहार के ओटले पर गणेश प्रतिमा को कुछ दस से पंद्रह साल के बच्चों ने खंडि़त कर दिया था। जिसके बाद विवाद गहरा गया था और दोनों पक्षों की तरफ से भीड़ एकत्रित हो गई और आमने-सामने पथराव शुरू कर दिया था। पुलिस ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते मौके स्थिति को संभाल लिया था। वहीं मामले दोनों पक्ष से पांच आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जिन्हें जेल भेज दिया गया। इनमें माधवगंज निवासी जाकिर पिता हुसैन कुरैशी उम्र 45 वर्ष, शकील पिता जमील कुरैशी उम्र 32 वर्ष, जफर पिता मोहम्मद रईस कुरैशी उम्र 18 वर्ष, मोहम्मद रईस पिता अब्दुल वहीद उर्फ भूरा मुंशी उम्र 42 वर्ष तथा राहुल पिता घीसालाल माली उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। वहीं तीन नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा है।
सीसीटीवी फुटैज से 22 और नामजद
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मौका स्थिति के अनुरूप धारा 147, 148, 295 ए, 336, 427 आईपीसी में दोनों पक्षों के करीब 40 से 50 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर की थी। वहीं सीसीटीवी फुटैज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। जांच के दौरान मंगलवार को मामले में डीपी सिंह, वीपी सिंह, सुरेंद्र, वीरू, घीसा कट्टर, सोनू ग्वाला, बिट्टू ग्वाला, भय्यू, युवराजसिंह सहित अन्य 40 और दूसरे पक्ष से सिद्दीक कुरैशी और उसके पुत्र फारूख कुरैशी, राजा कुरैशी, मोहसिन, नूर मोहम्मद, कालू उर्फ युनुस, कालू खां, निसार ऑटो वाला, अकरम, मोना उर्फ लंबू, फिरोज को नामजद कर आरोपी बनाया है। अब पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुट गई है।
रासुका की कार्रवाई की जाएगी
नीमच सिटी में कुछ युवाओं की आपसी विवाद के चलते माहौल को बिगाडऩे का प्रयास किया गया था। पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया। वहीं अभी तक मामले में पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं तीन नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा है। वहीं सीसीटीवी फुटैज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। अभी तक करीब २२ नामजद कर दिए गए है। जिनकी जल्द गिरफ्तारी होगी। वहीं जो बदमाश है, जिन पर पूर्व में प्रकरण दर्ज है। उन पर रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी।
– मनोज कुमार रॉय, एसपी नीमच।