scriptकोरोना को हराने का जज्बा..दिव्यांग युवक बाइक से दे रहा जागरूकता संदेश | Handicapped Youth On Bike Giving Awareness Message Of Defeating Corona | Patrika News
नीमच

कोरोना को हराने का जज्बा..दिव्यांग युवक बाइक से दे रहा जागरूकता संदेश

बाइक के पेट्रोल सहित खुद ही खर्च कर रहा राशि, मंदसौर-नीमच जिले में दे रहा संदेश

नीमचApr 28, 2021 / 05:46 pm

Shailendra Sharma

handicapped1.png

,,

नीमच. कहते हैं कुछ करने का जज्बा हो तो कठिनाईयों पर भी जीत हासिल की जा सकती है। ऐसे ही जज्जेबेदार एक दिव्यांग युवक ने मंदसौर-नीमच जिले में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चला रखा है। वह रोजाना अपनी बाइक से सफर कर शहर दर शहर और गांव दर गांव जाकर बड़ा संदेश दे रहा है। एक पैर से दिव्यांग होने के बावजूद यह युवक अपने पैसों से बाइक में पेट्रोल भरवाता है और कोरोना वॉलेंटियर के तौर पर अब तक मंदसौर-नीमच जिले के आधा दर्जन से ज्यादा कस्बों में भ्रमण कर चुका है।

ये भी पढ़ें- दानवीर किसान : बेटियों की शादी के लिए जमा किए रुपए कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए किए दान

handicapped3.png

दिव्यांग दे रहा कोरोना को हराने का संदेश
नीमच शहर में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसके बारे में जानकर आप के अंदर भी इस महामारी को हराने का जज्बा पैदा हो जाएगा। जावद निवासी एक दिव्यांग युवक जन-जागरूकता अभियान चला रहा है। यह युवक रामप्रकाश बलदेवा है, जो एक पैर से दिव्यांग हैं, लेकिन हौसला इतना मजबूत है कि इस विकट परिस्थिति के दौर में भी अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर अपने खर्चे से जन अभियान परिषद् कोरोना वालेंटियर के रूप में नीमच मंदसौर जि़ले की जनता को कोरोना से बचाने के लिए जागरूक कर रहा है। पत्रिका से बातचीत करते हुए दिव्यांग रामप्रकाश बलदेवा ने कहा कि कोरोना को हराने का एकमात्र तरीका एहतियात है और इससे बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मैं एक पैर से दिव्यांग होकर जन जागरूकता कर सकता हूं तो अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी इस कार्य के लिए आगे आएं और जनता को जागरूक करें।

ये भी पढ़ें- विदाई से पहले ही विधवा हुई दुल्हन, कार सजवाने ले जाते वक्त दूल्हे की कार बिजली के खंभे से टकराई

handicapped2.png

10 दिनों से जारी है अभियान
रामप्रकाश बलदेवा ने बताया कि फिलहाल 10 दिनों से मेरा यह अभियान जारी है। जिसके तहत अब तक गरोठ, रामपुरा, भानपुरा, सुवासरा, सीतामऊ सहित जावद और मनासा के क्षेत्र में यह अभियान चलाया है। अब नीमच पहुंचा हूं मेरी सभी से अपील है कि सब कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं और ख़ुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें। बलदेवा अभियान को आगे भी जारी रखते हुए अपनी मोटर साइकिल से अन्य कस्बों और गांवों तक जाकर लोगों को जागरूक करना चाहते हैं।

देखें वीडियो- सूनी सड़क पर अकेले दूल्हा ने निकाली बारात

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80xl14

Hindi News / Neemuch / कोरोना को हराने का जज्बा..दिव्यांग युवक बाइक से दे रहा जागरूकता संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो