scriptअफीम का खेत मिला : अवैध तरीके से कर रहे थे खेती, ड्रोन से होगी तस्कारों की खोज | Found opium field: was doing farming illegally | Patrika News
नीमच

अफीम का खेत मिला : अवैध तरीके से कर रहे थे खेती, ड्रोन से होगी तस्कारों की खोज

केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग की टीम बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

नीमचFeb 25, 2022 / 01:50 pm

Subodh Tripathi

अफीम का खेत मिला : अवैध तरीके से कर रहे थे खेती, मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल

अफीम का खेत मिला : अवैध तरीके से कर रहे थे खेती, मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल

नीमच. मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक ऐसा खेत मिला है, जहां अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है। जानकारी मिलने पर केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग की टीम बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वैसे तो यहां हर साल अफीम की खेती होती है, लेकिन उसको करने के लिए विधिवत रूप से पट्टे लेना जरूरी होता है, बगैर पट्टे के अफीम की खेती करना अपराध की श्रेणी में आता है, इसी के चलते नारकोटिक्स विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

अवैध रूप से खेती

जानकारी के अनुसार जावद तहसील के बावल गांव के समीप का मामला है, यहां किसी किसान द्वारा कई खेतों के बीच अफीम की अवैध रूप से खेती की जा रही थी, खेत के आसपास तार फेंसिंग भी कर रखी है, ताकि किसी को पता नहीं चले, लेकिन सूचना मिलने पर तुरंत नारकोटिक्स विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है।

30 लाख रुपए से अधिक कीमत


बताया जा रहा है कि किसान ने करीब 16 आरी में अवैध रूप से अफीम की खेती की है, सूचना मिलने पर मौके से किसान फरार हो गया है, अवैध रूप से की जा रही इस खेती की करीब 30 लाख रुपए से अधिक कीमत बताई जा रही है।


अफीम तस्करी के लिए खेती


अफीम की खेती यूं तो कई किसान करते हैं, लेकिन अफीम आने के बाद वे नारकोटिक्स विभाग को तय कीमत पर दे देते हैं, चूकि अफीम का नशे के रूप में भी उपयोग होता है, इस कारण कई काश्तकार इसे अवैध रूप से भी बेचते हैं, इसलिए इसकी अवैध तरीके से खेती की जाती है।

यह भी पढ़ें : रेलवे की बड़ी सौगात-चंद रुपए में तिरूपति, मल्लिाकार्जुन, सोमनाथ सहित कई तीर्थ स्थानों के दर्शन


अफीम का खेत मिला : अवैध तरीके से कर रहे थे खेती, मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल

अवैध खेती के लिए ड्रोन से जांच
इस प्रकार अन्य किसी काश्तकार द्वारा तो अवैध रूप से अफीम की खेती नहीं कर रखी है, इस जांच के लिए विभाग द्वारा ड्रोन मंगाए जा रहे हैं, इसके बाद ड्रोन से तलाश की जाएगी। अवैध रूप से खेती पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नारकोटिक्स विभाग के साथ ही मौके पर जावद टीआई सहित पुलिस बल पहुंचा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x888kfc

Hindi News / Neemuch / अफीम का खेत मिला : अवैध तरीके से कर रहे थे खेती, ड्रोन से होगी तस्कारों की खोज

ट्रेंडिंग वीडियो