scriptदानवीर किसान : बेटियों की शादी के लिए जमा किए रुपए कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए किए दान | Farmer donated 2 lakh rupees for corona patients | Patrika News
नीमच

दानवीर किसान : बेटियों की शादी के लिए जमा किए रुपए कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए किए दान

छोटे से गांव के किसान ने पेश की मानवता की मिसाल…बेटियों की शादी के लिए जमा किए 2 लाख रुपए कलेक्टर को सौंपे..

नीमचApr 27, 2021 / 09:39 pm

Shailendra Sharma

kisan.jpg
नीमच. नीमच में एक किसान ने मानवता की मिसाल पेश की है। किसान ने कोरोना काल में बिगड़ती व्यवस्थाओं के बीच कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दो लाख रुपए दान दिए हैं। जिले के छोटे से गांव ग्वाल देवियां के रहने वाले किसान अपनी दोनों बेटियों के साथ नीमच कलेक्टर के कार्यालय में पहुंचे और दो लाख रुपए का चैक सौंपकर कोरोना मरीजों की मदद करने की बात कही। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने किसान के इस कदम की तारीफ करते हुए बताया कि किसान की ओर से दान दिए गए पैसों का उपयोग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कोरोना ने उजाड़ा परिवार, मां के बाद दो बेटियों की भी हुई मौत

kisan_family.jpg

बेटियों की शादी के लिए जमा किए थे पैसे
कोरोना महामारी के बीच कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए किसान का नाम है चंपालाल गुर्जर। चंपालाल गुर्जर नीमच जिले की जीरन तहसील के छोटे से गांव ग्वाल देवियां के रहने वाले हैं। किसान चंपालाल गुर्जर की दो बेटियां हैं, उन्होंने बताया कि वो बेटियों की शादी बड़ी धूमधाम के साथ करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने पाई पाई जमा कर बेटियों की शादी के लिए पैसे जमा किए थे। लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में जिस तरह की तस्वीरें उन्होंने देखीं तो उन्होंने तय किया कि बेटियों की शादी धूमधाम से ज्यादा जरुरी कोरोना पीड़ित मरीजों की मदद करना है। लिहाजा उन्होंने बेटियों की शादी के लिए जमा किए गए पैसे कोरोना मरीजों की मदद के लिए दान करने का सोचा और दोनों बेटियों को साथ लेकर कलेक्टर मयंक अग्रवाल के पास पहुंचे व उन्हें दो लाख रुपए का चैक सौंपा।

 

ये भी पढ़ें- आदर्श शादी करने वाले इस नवदंपति को SP ने भेजा डिनर का निमंत्रण


बेटियों और कलेक्टर ने की किसान के फैसले की तारीफ
किसान चंपालाल ने मानवता की जो मिसाल पेश की है उसकी जिले के कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने तारीफ की है। उन्होंने बताया कि किसान चंपालाल की इच्छा है कि उनके द्वारा दान किए गए पैसों से दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदें जाएं जिनमें से एक जिला अस्पताल व एक जीरन के सरकारी अस्पताल में लगाया जाए। किसान चंपालाल के द्वारा दान किए गए दो लाख रुपयों से दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाएंगे और दोनों अस्पताल में लगवाए जाएंगे। वहीं पिता के इस फैसले पर किसान की बेटी अनीता ने भी खुशी जाहिर की है। बेटी अनीता ने कहा कि वो पिता के फैसले में पूरी तरह से उनके साथ हैं और उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके शादी के रुपयों से अब मरीजों की जिंदगी बचेगी।

देखें वीडियो- ऑक्सीजन खत्म होने से मरीजों की मौत

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80wgpw

Hindi News / Neemuch / दानवीर किसान : बेटियों की शादी के लिए जमा किए रुपए कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए किए दान

ट्रेंडिंग वीडियो