ये भी पढ़ें- एक वीडियो से चमकी किस्मत, झुग्गी झोपड़ी से पहुंचा दिया ‘सपनों के शहर’
सोनू सूद फाउंडेशन ने गरीबों में बांटा राशन
सोनू सूद फाउंडेशन की ओर से नीमच के भाजपा नेता समंदर पटेल के नेतृत्व में पीयूष चौपड़ा सहित अन्य सदस्य नीमच की एकता कॉलोनी स्थित बस्ती पहुंचे। यहां फाउंडेशन के सदस्यों ने एक-एक कर 96 परिवारों को 1 माह के राशन की किट बांटी। किट में आटा, तेल और शकर सहित सभी आवश्यक सामग्री थी। रहवासियों ने किट मिलने पर अपनी भावनाएं भी व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारी बस्ती का उदय टीवी पर आया है। उसने अपनी परेशानी सोनू सूद के सामने रखी, जिसके बाद सूद फरिश्ते के रूप में हम गरीबों का सहारा बने हैं। बस्ती में लोगों को सोनू सूद फांडेशन की टीम ने जब राशन किट के पैकेट दिए तो बच्चों से लेकर महिलाओं में अलग ही उत्साह नजर आया। रहवासियों ने कहा कि लॉकडाउन होने के कारण हमें जीवन-यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब राशन की व्यवस्था सूद की ओर से हो रही है, तो यह हमारे लिए एक बड़ी मदद है।
ये भी पढ़ें- डांस दीवाने के मंच पर नीमच के युवक को देख भावुक हुए एक्टर सोनू सूद
टीवी शो में निकले आंसू तो सोनू ने दिलाया भरोसा
गौरतलब है कि नीमच की एकता कॉलोनी निवासी उदयसिंह का बीते दिनों डांस रियलिटी शो में चयन हुआ था। शो में एक दिन सोनू सूद भी पहुंचे, बातचीत के दौरान उदय ने सोनू को अपनी और बस्तीवालों की लॉकडाउन में होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था, इसके बाद सूद ने उदय से वादा किया था कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक सोनू की ओर से बस्ती वालों को राशन पहुंचता रहेगा। इसी वादे की पहली किस्त उन्होंने बस्तीवालों तक पहुंचाई।
देखें वीडियो- स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी और पुलिस में बहस