नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में कोयला घोटाले ( Coal Scam Case ) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ( Abhishek Banerjee ) की मुश्किल बढ़ सकती है। सोमवार को अभिषेक बनर्जी को केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) के सामने पेश होना है।
डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी से ईडी इसी मामले में सोमवार को पूछताछ करेगी। दिल्ली रवाना होने से पहले अभिषेक ने कहा कि मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। यही नहीं उन्होंने कहा कि आरोप तय हो जाते हैं तो सूली पर भी चढ़ जाऊंगा।
हालांकि उन्होंने कहा कि वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, कोई केंद्रीय एजेंसी किसी भी अवैध लेन-देन में उनकी संलिप्तता को साबित कर दे, तो वह खुद को फांसी पर लटका लेंगे।
ममता बनर्जी ने भी केंद्र पर साधा निशाना इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। ममता ने आरोप लगाया कि बंगाल विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली हार का बदला लने के लिए कोयला घोटाला मामले में उनके भतीजे अभिषेक के खिलाफ जांच एजेंसियों का प्रयोग कर रही है।
रुजिरा ने जांच एजेंसी से अनुरोध किया था कि वे कोलकाता स्थित उनके आवास पर पहुंचकर पूछताछ करें। बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में सीबीआई ( CBI ) की एक टीम ने कोयला घोटाला मामले में रूजिरा से उनके आवास पर पूछताछ की थी।
Hindi News / National News / Coal Scam Case: ईडी के सामने आज पेश होंगे अभिषेक बनर्जी, बोले- आरोप तय हुए तो सूली पर चढ़ने को तैयार