Indian Railway 2025 में लॉन्च करेगा 10 नई Vande Bharat Sleeper Trains, मिलेगीं ये नई सुविधाएं, जानें रूट
Vande Bharat Sleeper Trains: भारतीय रेलवे (Indian Railway) अगले साल यात्रियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। अगले साल यानी 2025 में 10 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाला है।
Vande Bharat Sleeper Trains: भारतीय रेलवे (Indian Railway) अगले साल यात्रियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। अगले साल यानी 2025 में 10 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाला है। इन ट्रेनों के संचालन से लंबा सफर करने वालों को काफी आराम मिलेगा। इन ट्रेनों में विश्व स्तरीय सुविधाएं (World Class Facility) होंगी और इनका इंटीरियर भी बेहतरीन है रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
देश के लोग लंबे समय वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। दे भारत स्लीपर ट्रेनों की लॉन्चिंग से पहले जरूरी टेस्ट और ट्रायल किए जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन ट्रेनों का ट्रायल रन इसी महीने से शुरू कर दिया जाएगा। ट्रायल पूरा होने के बाद इन ट्रेनों को आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। ट्रेन का एंबिएंस शानदार होगा।
इस रूट पर दौड़ेगीं ये ट्रेने
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को बनाने वाली कंपनी BEML ने पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट चेन्नई की ICF को सौंप दी है। भारतीय रेलवे ने अभी तक इन स्लीपर ट्रेनों के रूटों का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहली कुछ ट्रेनों को प्रमुख शहरों जैसे- नई दिल्ली और श्रीनगर (Srinagar), नई दिल्ली (New Delhi) और पुणे (Pune) के बीच चलाया जा सकता है। वंदे भारत स्लीपर कोच का पहला प्रोटोटाइप (prototype) चेन्नई के इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री (Integrated Coach Factory) के सहयोग से बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर लिमिटेड की ओर डिजाइन और निर्मित किया जा रहा है।
मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का नया लुक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है। नई ट्रेन में 16 कोच होंगे। जिनमें से 11 AC-3 टियर होंगे। 4 एसी 2 टियर होंगे और 1 फर्स्ट क्लास एयर कंडीशंड होगा। इसका डिजाइन मॉडर्न है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इन ट्रेनों में सफर किसी होटल की तरह लग्जरी (Luxury) होगा। वंदे भारत स्लीपर कोच की पूरी बॉडी स्टेनलेस स्टील (stainless steel) से बनी हुई है। ट्रेन की बॉडी सफेद रंग की है। इसमें नारंगी रंग की धारियां हैं।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंटीरियर
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के फीचर्स इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे (Automatic Doors) होंगे। इसकी आंतरिक साज-सज्जा हल्के बेज रंग की होगी और हर सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट लगा होगा। जिनमें इंटरकम्युनिकेशन दरवाजे शामिल हैं। ट्रेन में वैक्यूम टॉयलेट्स होंगे। सॉफ्ट लाइट लगी होंगी। यात्रियों के लिए ऊपरी बर्थ आदि पर चढ़ने के लिए पैसेंजर फ्रेंडली सीढ़ियां लगी होंगी। सीटों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला फोम और कवर भी बेहतर गुणवत्ता का बनाया गया है।