scriptवाइन शॉप में घुसकर चोर ने लूटा कैश लेकिन एक लालच की वजह से चढ़ गया पुलिस के हत्थे | Thief entered wine shop to steal, fell asleep after drinking alcohol, police arrested in Telangana | Patrika News
राष्ट्रीय

वाइन शॉप में घुसकर चोर ने लूटा कैश लेकिन एक लालच की वजह से चढ़ गया पुलिस के हत्थे

दुकान में घुसने के बाद चोर ने सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर दराजों से नकदी लेकर वही शराब पीने लगा। नशे की हालत में वहीं बेहोश हो गया। दूसरे दिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

हैदराबाद तेलंगानाDec 31, 2024 / 03:13 pm

Shaitan Prajapat

तेलंगाना के मेडक जिले से चोरी की एक अनोखा मामला सामने आया है। एक चोर ने शराब की दुकान में सेंध लगाई। लेकिन एक लालच की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चोर ने छत की टाइलें हटाई, सीसीटीवी कैमरे को बंद किया। इसके बाद दराजों से नकदी इकट्ठा कर ली और लूट का सामान पैक कर लिया। सब कुछ चोर के प्लान के मुताबिक हो रहा था। लेकिन शराब पीने की लत ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।

पहले चोरी की फिर शराब पीकर वहीं सो गया

शराब की दुकान में बड़ी लूट को अंजाम देने के बाद चोर ने सोचा होगा कि नए साल का अभी जश्न मना लिया जाए। उसने एक ड्रिंक पी, फिर एक और और फिर कुछ और। इस प्रकार वह पीने के बाद वहीं दुकान के अंदर ही बेहोश हो गया। दूसरे दिन सुबह दुकान के कर्मचारियों ने आए तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। दुकान में चारों ओर नकदी और शराब की बोतलें बिखरी हुई थीं। चोर गहरी नींच में सो रहा था। उसके चेहरे पर एक छोटा सा चोट का निशान था जो शायद उसे लूट के दौरान लगा होगा।
यह भी पढ़ें

Rules Change: UPI से लेकर पेंशन तक 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये 6 नियम, हर जेब पर पड़ेगा असर


अंदर का नजारा देखकर दुकान मालिक हैरान

कनकदुर्गा वाइन के मालिक नरसिंह ने अपने कर्मचारियों के साथ सोमवार की सुबह नशे में धुत चोर को पकड़ा। उन्होंने कहा कि हमने रविवार को रात 10 बजे दुकान बंद कर दी थी। अगली सुबह जब हमने दुकान खोली तो देखा कि वह बेहोश पड़ा हुआ था। उसने छत की टाइलें हटा दी थीं और कैश बॉक्स से पैसे निकाल लिए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को अस्पताल ले गई।

अभी भी नशे में है चोर

पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोर अभी भी नशे में है और उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि वे और जानकारी हासिल कर सकें।

Hindi News / National News / वाइन शॉप में घुसकर चोर ने लूटा कैश लेकिन एक लालच की वजह से चढ़ गया पुलिस के हत्थे

ट्रेंडिंग वीडियो