न्याय नहीं मिलने तक जारी रहेगा विरोध
प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने जब तक हमको न्याय नहीं मिल जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा। समर्थक ने कहा कि अपनी बात रखते हुए कहा कि यह छात्रों के भविष्य का सवाल है। वे पिछले 15 दिनों से लड़ रहे हैं। जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता, यह विरोध जारी रहेगा। पुलिस ने ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले समर्थकों को तितर-बितर करती नजर आ रही है। पूरा देश छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित : पप्पू यादव
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अनु कुमारी ने कहा कि विरोध कर रहे लोगों को पटरियों से हटा दिया है। रुकी हुई ट्रेनों को आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे है। डीएसपी ने कहा है कि आज सुबह से प्रदर्शनकारी पटरियों पर जमा हो गए। विरोध के कारण रोकी गई पटरी को भी आगे बढ़ने का संकेत दिया है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार और पूरा देश छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित है। सरकार को इनके बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए।
इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन
पप्पू यादव ने कहा है कि यह लड़ाई सिर्फ बीपीएससी की नहीं है। यह 13 करोड़ लोगों के बच्चों के भविष्य का सवाल है। नेताओं, कोचिंग माफिया और अधिकारियों ने मिलकर उनकी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद करने में लगे हुए है। 1988-89 से लेकर आज तक पेपर लीक होते रहे हैं। इस पर अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है। हम इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि हमें लड़ना है। हम इस मुद्दे पर नए राज्यपाल से भी मिलेंगे।