scriptहरियाणा में हो गया खेल! कांग्रेस ज्वाइन करेंगे बीजेपी विधायक | Patrika News
राष्ट्रीय

हरियाणा में हो गया खेल! कांग्रेस ज्वाइन करेंगे बीजेपी विधायक

Haryana BJP: बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद से ही इस्तीफों की झड़ी लग गई है। बीजेपी छोड़ कर जा रहे नेता अब कांग्रेस का दरवाजा खटखटा रहे हैं।

नई दिल्लीSep 05, 2024 / 02:07 pm

Anish Shekhar

Haryana BJP: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को टिकट न मिलने पर रतिया रिजर्व विधानसभा क्षेत्र से सत्तारूढ़ भाजपा विधायक लक्ष्मण दास नापा ने पार्टी छोड़ दी है। अब नापा ने ऐलान किया है कि वो कांग्रेस में शामिल होंगे। नापा ने भाजपा द्वारा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के तुरंत बाद राज्य पार्टी प्रमुख मोहन लाल बडोली को लिखे पत्र में कहा कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं और इसकी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। रतिया से पार्टी ने सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को मैदान में उतारा है।
वरज
2024 के लोकसभा चुनावों में, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर, जो लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे, को टिकट दिए जाने के बाद दुग्गल को सिरसा संसदीय क्षेत्र से फिर से नामांकन से वंचित कर दिया गया था। हालांकि, तंवर कांग्रेस की दिग्गज कुमारी शैलजा से हार गए।
बुधवार को जारी अपनी पहली सूची में, भाजपा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जो करनाल से मौजूदा विधायक हैं, को लाडवा सीट से मैदान में उतारा और पार्टी में हाल ही में शामिल हुए कई लोगों को चुनाव टिकट देकर पुरस्कृत किया। भाजपा हरियाणा विधानसभा चुनावों में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, लेकिन उसे फिर से उभर रही कांग्रेस से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जो सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाना चाहती है। सैनी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे हैं।

Hindi News/ National News / हरियाणा में हो गया खेल! कांग्रेस ज्वाइन करेंगे बीजेपी विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो