scriptदिव्यांग सुभान खान की जिद के आगे उफनती नदी हुई पस्त, अपनी जान पर खेलकर 9 लोगों की जान बचाई, अब सभी दे रहे सम्मान | telangana flood overflowing river defeated by stubbornness of disabled Subhan Khan saved lives of 9 people by risking own life | Patrika News
राष्ट्रीय

दिव्यांग सुभान खान की जिद के आगे उफनती नदी हुई पस्त, अपनी जान पर खेलकर 9 लोगों की जान बचाई, अब सभी दे रहे सम्मान

Telangana Flood: हरियाणा के दिव्यांग सुबान खान की चर्चा इन दिनों देश के दक्षिणी राज्य तेलंगाना में खूब हो रही है। इन दिनों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भीषण बाढ़ के कारण हजारों की संख्या में लोग फंसे हुए हैं। अपने जज्बे से उन्होंने उफनती नदी को पस्त किया और 9 लोगों की जान बचाई।

हैदराबाद तेलंगानाSep 07, 2024 / 03:28 pm

Paritosh Shahi

Telangana Flood: तेलंगाना में हाल ही में हरियाणा के दिव्यांग सुबान खान की खूब चर्चा हो रही है, जिन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आई भीषण बाढ़ के दौरान नौ लोगों की जान बचाई। हर कोई इनकी बहादुरी की मिसाल दे रहा है। इनको रियल लाइफ हीरो मान रहा है। आज हैदराबाद के सांसद असद्दुदीन ओवैसी ने उन्हें सम्मानित किया। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर लोग उनकी बहादुरी का गुणगान कर रहे हैं। दरअसल, खम्मम जिले में जलस्तर बढ़ने से मुन्नेरु नदी के प्रकाश नगर पुल पर ये लोग फंस गए थे। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर से बचाव संभव नहीं हो पाया। ऐसे विषम परिस्मेंथति में सुबान खान ने बुलडोजर की मदद से नदी की तेज धार के बीच पुल तक पहुंचकर सभी को सुरक्षित वापस लाया।

AIMIM चीफ ने किया सम्मानित, दिया पुरस्कार

सुबान खान के पहाड़ जैसे हौसले की हर तरफ तारीफ हो रही है। अब AIMIM के चीफ और हैदराबाद से एमपी असद्दुदीन ओवैसी ने उनको सम्मानित किया है। AIMIM पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से सुबान खान को लेकर एक ट्विट किया गया है, जिसमें लिखा है, “मेवात, हरियाणा के रहने वाले सुभान खान ने तेलंगाना के खम्मम में सैलाब की वजह से प्रकाशनगर ब्रिज पर चरण 9 अफ़राद की जान बचाई थी। आज सदर-ए-मजलिस बैरिस्टर असद्दुदीन ओवैसी ने दारुस्सलाम में सुभान खान से मुलाकात कर हौसला-अफजाई की और मजलिस की जानिब से चेक से 51,000 रुपया फराहाम किया। साथ ही बैरिस्टर ओवेसी ने तेलंगान सीएम और जिला अधिकारी से सुभान खान को सीएम रिलीफ फंड के लिए कहा और 2BHK हाउस अलॉट करने का मुतालबा किया। बता दें कि सुभान खान जिस्मानी तौर पर मजबूर भी हैं।”

राहुल गांधी ने की ये मांग

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारी बारिश बाद जल भराव की समस्या झेल रहे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए संवेदना प्रकट करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से पीड़ितों को राहत पैकेज देने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मेरी संवेदनाएं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ हैं, जो बारिश और विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे हैं। मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे चल रहे राहत और बचाव प्रयासों के सहयोग करने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाएं। तेलंगाना सरकार संकट से निपटने और पुनर्निर्माण प्रक्रिया शुरू करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। मैं केंद्र और आंध्र प्रदेश सरकार से दृढ़ता से आग्रह करता हूं कि वे इस आपदा से प्रभावित लोगों के लिए व्यापक पुनर्वास पैकेज प्रदान करें।”

NDRF की नौ टीमों तैनात

बता दें कि तेलंगाना में भारी बारिश के बाद हुए जलभराव और भूस्खलन से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने रविवार को बाढ़ से प्रभावित तेलंगाना में बचाव और राहत के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की नौ टीमों को तेलंगाना भेजा था। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में दबाव और सक्रिय मानसून के प्रभाव के कारण शनिवार से तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। झीलें, टैंक, तालाब और अन्य जल निकाय ओवरफ्लो हो गए हैं। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

Hindi News/ National News / दिव्यांग सुभान खान की जिद के आगे उफनती नदी हुई पस्त, अपनी जान पर खेलकर 9 लोगों की जान बचाई, अब सभी दे रहे सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो