scriptTata Airlines: सस्ते में उड़ान भरने का सुनहरा मौका! टाटा एयरलाइन ने दिया 883 रुपए में हवाई यात्रा का ऑफर, जानें डिटेल्स | Tata Airlines offers air travel for Rs 883, book flight tickets from here | Patrika News
राष्ट्रीय

Tata Airlines: सस्ते में उड़ान भरने का सुनहरा मौका! टाटा एयरलाइन ने दिया 883 रुपए में हवाई यात्रा का ऑफर, जानें डिटेल्स

Tata Airlines: टाटा समूह की सस्ती एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया ने यात्रियों के लिए एक विशेष ऑफर की घोषणा की है।

नई दिल्लीJun 29, 2024 / 08:16 am

Shaitan Prajapat

Tata Airlines: टाटा समूह की सस्ती एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया ने यात्रियों के लिए एक विशेष ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत, मात्र 883 रुपये में हवाई यात्रा का मौका मिल रहा है। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है और इसका लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तों और नियमों का पालन करना आवश्यक है। इस ऑफर के तहत सस्ते में हवाई सफर का मौका यात्रियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। जल्दी बुकिंग करने की सलाह दी जाती है ताकि इस विशेष ऑफर का लाभ उठाया जा सके और यात्रा का आनंद लिया जा सके।

सिर्फ 883 रुपए में मिलेगा फ्लाइट टिकट

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने पैसेंजर्स के लिए सबसे बड़ी स्पलैश सेल पेश किया है। सिर्फ 883 रुपए की शुरूआती कीमत में फ्लाइट टिकट मिल रहा है। इसके साथ ही ऑफर में भी कई सारे फायदे मिलेंगे। इसमें कस्टमर्स अपनी 30 सितंबर तक की यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट की बुकिंग करा सकते हैं।

यह ऑफर सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है और इसमें कुछ प्रमुख बिंदु शामिल हैं।

टिकट की कीमत: इस विशेष ऑफर के तहत घरेलू उड़ानों के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 883 रुपए है।
बुकिंग अवधि: यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है, और इसके तहत टिकट बुकिंग की अंतिम तारीख और यात्रा की अवधि सीमित हो सकती है। बुकिंग जल्द से जल्द करने की सलाह दी जाती है ताकि इस विशेष ऑफर का लाभ उठाया जा सके।
यात्रा अवधि: ऑफर के तहत यात्रा की अवधि भी निर्धारित हो सकती है, जो आमतौर पर कुछ महीनों तक हो सकती है।

शर्तें और नियम: ऑफर के तहत टिकट की उपलब्धता, रूट, और शर्तें एवं नियम लागू हो सकते हैं। यात्रियों को बुकिंग से पहले इन शर्तों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।

कैसे करें बुकिंग:

ऑनलाइन बुकिंग: यात्री विस्तारा और एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर इस ऑफर के तहत टिकट बुक कर सकते हैं।

ट्रैवल एजेंट्स: अधिकृत ट्रैवल एजेंट्स के माध्यम से भी इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।
मोबाइल ऐप: विस्तारा और एयर इंडिया के मोबाइल ऐप्स के जरिए भी इस विशेष ऑफर के तहत टिकट बुक किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला: 61 स्टेशनों पर मिलेगी सस्ती दवाइयां, करोड़ों यात्रियों को मिलेगा फायदा


यह भी पढ़ें

Tariff Hikes: Jio के बाद Airtel ने ग्राहकों को दिया झटका! महंगे किये सभी प्लान, यहां देखें पूरी डिटेल

Hindi News / National News / Tata Airlines: सस्ते में उड़ान भरने का सुनहरा मौका! टाटा एयरलाइन ने दिया 883 रुपए में हवाई यात्रा का ऑफर, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो