scriptRailway Update: ट्रेन के AC कोच में अब नहीं मिलेगी सफेद चादर, यात्रियों को रेलवे देगा ये शानदार तोहफा | Railway Update: White sheets will no longer be available in AC coaches of trains, Railways has made this change regarding blankets too | Patrika News
राष्ट्रीय

Railway Update: ट्रेन के AC कोच में अब नहीं मिलेगी सफेद चादर, यात्रियों को रेलवे देगा ये शानदार तोहफा

Railways introduces premium linen collection : भारतीय रेलवे ने बताया कि पहली बार रेलवे ने नया विकसित प्रीमियम अल्ट्रासाफ्ट लिनन यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे भारतीय मानक ब्यूरो और विशेषज्ञों के चर्चा के बाद डिजाइन किया गया है।

नई दिल्लीAug 16, 2024 / 12:54 pm

Anand Mani Tripathi

भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही नए रंग के कंबल और चादर मिलेंगे। रेलवे ने यात्रियों को पुराने सफेद चादर के बजाए नए डिजाइन में तैयार अल्ट्रा सॉफ्ट लिनन देना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत 14 अगस्त को रांची राजधानी में किया गया। यह नया लिनन रेलयात्रियों के लिए बहुत ही अधिक आरामदायक होगा। भारतीय रेलवे ने बताया कि पहली बार रेलवे ने नया विकसित प्रीमियम अल्ट्रासाफ्ट लिनन यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे भारतीय मानक ब्यूरो और विशेषज्ञों के चर्चा के बाद डिजाइन किया गया है।
Railway

रेलवे कर रहा है नए लिनन का ट्रायल

भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि ये नया लिनन काफी मुलायम है। इस कारण यात्रियों के लिए काफी आरामदायक है। फिलहाल इसे ट्रायल के रूप में चलाया जा रहा है। इन्हें यात्रियों के फीडबैक के आधार पर अन्य ट्रेनों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Hindi News/ National News / Railway Update: ट्रेन के AC कोच में अब नहीं मिलेगी सफेद चादर, यात्रियों को रेलवे देगा ये शानदार तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो