अब तक 61 सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित
बता दें कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी ने अब तक 61 उम्मीदवार घोषित कर दिए है। आप की तीसरी सूची मंगलवार को जारी हुई थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों का नाम था। वहीं इससे पहले दूसरी सूची में 9 और पहली सूची में 20 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
चौथी सूची में इन प्रत्याशियों का है नाम
आप की चौथी सूची में 21 प्रत्याशियों का नाम है। इनमें- यमुनानगर से ललित त्यागी, अंबाला कैंट से राज कौर गिर, लाडवा से जोगा सिंह, कैथल से सतबीर गोयत, करनाल से सुनील बिंदल, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, गानौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला, बरोदा से संदीप मलिक, जुलाना से कविता दलाल, सफीदों से निशा देशवाल, तोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, कालांवाली से जसदेव निक्का, सिरसा से शाम मेहता, उकलाना से नरेंद्र उकलाना, नारौंद से राजीव पाली, हंसी से राजेंद्र सोरखी, हिसार से संजय सतरोदिया, बादली हैप्पी लोहचाब और गुड़गांव सीट से निशांत आनंद को टिकट दिया है।