scriptVinesh Phogat Net Worth : विनेश फोगाट की नेट वर्थ जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, जानें कितनी दौलत की है मालकिन | vinesh phogat net worth salary income house car luxury life styles indian wrestler monthly income | Patrika News
राष्ट्रीय

Vinesh Phogat Net Worth : विनेश फोगाट की नेट वर्थ जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, जानें कितनी दौलत की है मालकिन

Vinesh Phogat News : आइए जानते हैं पहलवान विनेश फोगाट के पास कितनी प्रॉपर्टी है। उन्होंने इसकी जानकारी हरियाणा विधानसभा चुनाव के हलफनामा में दी है।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 03:10 pm

Devika Chatraj

Vinesh Phogat Net Worth : इनदिनों सुर्खियों में बनीं हुई वर्ल्ड चैंपियन इंडियन रेसलर विनेश फोगात (Vinesh Phogat) ने हाल ही में रेलवे की नौकरी को छोड़कर राजनीति में कदम रखा है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया है। राजनीति में उतरने से पहले उन्होंने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया। विनेश ने 10 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024(Haryana Assembly Election 2024) में जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। अपने नामांकन पत्र में उन्होंने खुद का और पति सोमबीर राठी की संपत्ति का विवरण दिया है। इस विवरण के अनुसार, विनेश फोगाट और सोमबीर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास महंगे घरों(Expensive House) से लेकर लग्जरी गाड़ियां (luxury cars) तक हैं। विनेश फोगाट ने सोने, चांदी के साथ-साथ शेयर मार्केट में भी लाखों रुपये का निवेश किया है। हालांकि, इसके बावजूद विनेश पर लाखों रुपये का कर्ज भी है। आइए जानते है की विनेश फोगाट की नेट वर्थ कितनी है, और वह कितनी संपत्ति की मालकिन है।
विनेश फोगाट के पास कितनी संपत्ति?
विनेश फोगाट के पास 1.10 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 2 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके पति सोमबीर राठी के पास 57 लाख रुपये की चल संपत्ति है। विनेश के पास 6 सितंबर 2024 तक 1.95 लाख रुपये नकद थे और उनके अलग-अलग बैंक खातों में करीब 40 लाख रुपये जमा थे। उनके नाम 1.5 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी भी है।
विनेश फोगाट को लग्जरी गाड़ियों का शौक
विनेश फोगाट कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं। इनमें 35 लाख रुपये की वॉल्वो, 12 लाख रुपये की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), 17 लाख रुपये की टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) और 40 हजार रुपये की टीवीएस जुपिटर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, और करीब 1.8 करोड़ की मर्सिडीज-बेंज जीएलई शामिल है।
कितना है सोना चांदी?
विनेश के पास 35 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 2.25 लाख रुपये है, और 50 ग्राम चांदी भी है। कुल मिलाकर, उनकी चल संपत्ति 1.10 करोड़ रुपये है। विनेश और उनके पति सोनीपत में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसे उन्होंने 2019 में खरीदा था। 6750 स्क्वायर फुट के इस घर की कीमत तब 1.85 करोड़ रुपये थी, जबकि अब इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। विनेश पर 13 लाख रुपये का लोन है, जो उन्होंने अपनी टोयोटा इनोवा के लिए लिया हुआ है।
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट
विनेश फोगाट ने शेयर मार्केट में भी पैसा लगाया है। विनेश और उनके पति ने शेयर बाजार में 6 कंपनियों पर करीब 19 लाख रुपये निवेश कर रखा है। इसके अलावा विनेश फोगाट ने 1.50 लाख का प्रीमियम इंश्योरेंस भी करा रखा है। विनेश फोगाट ने नामांकन के वक्त दिए गए चुनावी हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके नाम एक कार का कर्ज भी है। उन्होंने इनोवा कार खरीदने के लिए बैंक से 13 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है।

Hindi News / National News / Vinesh Phogat Net Worth : विनेश फोगाट की नेट वर्थ जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, जानें कितनी दौलत की है मालकिन

ट्रेंडिंग वीडियो