scriptअमीर-गरीब सबको मिलेगा निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ, जानिए कैसे और क्या करना होगा? | Ayushman Bharat Yojana: free health insurance for all senior citizens government expands ayushman bharat scheme | Patrika News
राष्ट्रीय

अमीर-गरीब सबको मिलेगा निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ, जानिए कैसे और क्या करना होगा?

Ayushman Bharat Yojana: भारत में बुजुर्ग नागरिकों के लिए उनकी बीमारी के बोझ और उनके स्वास्थ्य के प्रबंधन की बढ़ती लागत के बारे में लगातार चिंता बनी हुई थी।

नई दिल्लीSep 12, 2024 / 01:49 pm

Shaitan Prajapat

Ayushman Bharat Yojana: भारत में बुजुर्ग नागरिकों के लिए उनकी बीमारी के बोझ और उनके स्वास्थ्य के प्रबंधन की बढ़ती लागत के बारे में लगातार चिंता बनी हुई थी। हालांकि, बुधवार (11 सितंबर) के बाद ये चिंताएं अतीत की बात हो जाएंगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के विस्तार को मंज़ूरी दे दी है। अब 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय की परवाह किए बिना स्वास्थ्य कवरेज प्रदान किया जा सके। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।

70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की सराहना करते हुए X पर लिखा, हम हर भारतीय के लिए सुलभ, किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह योजना छह करोड़ नागरिकों को सम्मान, देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करेगी! इसका मतलब यह है कि देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में काफ़ी बदलाव आया है, जिससे 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को स्वास्थ्य प्रबंधन के मामले में सुरक्षा कवच मिल गया है।

इस योजना के लिए कौन पात्र है?

केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार, 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक इस योजना के पात्र हैं। उन्हें परिवार के आधार पर 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर मिलेगा। इसके अलावा, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का टॉप-अप मिलेगा। उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कवर साझा नहीं करना पड़ेगा।

12 करोड़ परिवारों को मिल रहा लाभ

AB-PMJAY योजना साल 2018 में शुरू हुई। यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है। वर्तमान में 12 करोड़ परिवारों को इसका फायदा मिल रहा है। यह उन लोगों के लिए व्यवहार्य है जो गरीब और कमजोर परिवारों से आते हैं। इसमें भारत की आबादी का सबसे निचला 40 प्रतिशत हिस्सा शामिल है। यह देशभर में 37 लाख आशा कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा लाभ के लिए भी कवर करता है।

ECHS, CGHS और CAPF वालों का क्‍या होगा?

सरकार की घोषणा के अनुसार, जो लोग केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के अंतर्गत आते हैं, वे या तो अपनी मौजूदा योजना जारी रख सकते हैं या AB-PMJAY का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त, 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, जो निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं, लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूलों की भी रहेगी छुट्टी, जानें वजह


पति-पत्‍नी को अलग-अलग मिलेगा बीमा?

यदि पति और पत्‍नी दोनों 70 उम्र से ज्‍यादा हैं, तो दोनों का एक ही आयुष्‍मान कार्ड बनाया जाएगा। अगर 70 साल से ज्यादा उम्र का कोई कपल आयुष्मान भारत योजना की इस कैटेगरी में आता है, तो 5 लाख रुपए का बीमा कवर पति-पत्नी दोनों के लिए एक ही होगा।
यह भी पढ़ें

Vande Bharat Express: दिल्ली-वाराणसी रूट पर जल्द शुरू होगी दुनिया की सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन, यहां जानिए डिटेल


कितने लोगों को लाभ होगा?

सरकार ने कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को जोड़ने के कदम से 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ लोगों को लाभ होगा। सरकार ने कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजना के तहत एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा।

70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कवर करने की लागत क्या होगी?

एबी-पीएमजेएवाई योजना का विस्तार करके 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को इसके दायरे में लाने के लिए शुरुआत में 3,437 करोड़ रुपये का व्यय किया जाएगा। वैष्णव के अनुसार, राज्य 40 प्रतिशत खर्च वहन करेंगे। हालांकि, पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए केंद्र 90 प्रतिशत लागत वहन करेगा।

Hindi News / National News / अमीर-गरीब सबको मिलेगा निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ, जानिए कैसे और क्या करना होगा?

ट्रेंडिंग वीडियो