कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी
कैप्टन योगेश बैरागी 35 साल के है और जींद जिले के सफीदों के रहने वाले हैं। कैप्टन बैरानी भाजयुमो के उपाध्यक्ष है और भाजपा खेल प्रकोष्ठ (हरियाणा) के सह संयोजक का पद भी उनके पास हैं। बैरागी ने वंदे भारत मिशन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। कोरोना काल के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए यह मिशन चलाया गया था। चेन्नई में आई बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य में उन्होंने बड़ा योगदान दिया था। बैरागी की गिनती बीजेपी के उभरते हुए नेताओं में होती है। बैरानी एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन रहे हैं। एयर इंडिया की नौकरी के बाद वे राजनीति में उतरे हैं।
हैट्रिक लगाने पर BJP की है नजर
बता दें कि हरियाणा में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है। इस बार भी प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर रही है। बीजेपी ने आज 21 उम्मीदवारों की सूची आज जारी की है, इससे पहले बीजेपी ने 67 प्रत्याशियो की लिस्ट जारी की थी। अब तक कुल 90 में से 88 विधानसभाओं पर अपने प्रत्याशियों की बीजेपी घोषणा कर चुकी है। प्रदेश में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।