scriptPriyanka Gandhi ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- संवैधानिक मूल्यों को नष्ट करने की कर रहे कोशिश | Priyanka Gandhi said- PM Modi is trying to destroy constitutional values | Patrika News
राष्ट्रीय

Priyanka Gandhi ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- संवैधानिक मूल्यों को नष्ट करने की कर रहे कोशिश

Congress: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि BJP और उसके नेता Narendra Modi समानता, न्याय और धर्मनिपरपेक्षता के संवैधानिक मूल्यों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।

तिरुवनन्तपुरमNov 06, 2024 / 03:49 pm

Ashib Khan

Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बुधवार को एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और उसके नेता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समानता, न्याय और धर्मनिपरपेक्षता के संवैधानिक मूल्यों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि BJP के पिछले 10 साल के शासन में देश में विभाजन की राजनीति देखने को मिली है, जहां सत्तारूढ़ दल ने सत्ता में बना रहने के लिए जनता का ध्यान उनकी वास्तविक समस्याओं से हटाने का प्रयास किया। बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मलप्पुरम जिले के वंडूर विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। 

‘यहां के लोग कर रहे पलायन’

प्रियंका गांधी ने कहा वायनाड में स्वतंत्रता संग्राम का समृद्ध इतिहास, सदियों पुराने ऐतिहासिक स्थल और लोकप्रिय त्यौहार हैं। आप हर उस चीज के पक्ष में खड़े हैं जो हमारे राष्ट्र की सुंदरता और इसके संवैधानिक मूल्यों को दर्शाती है, जबकि पीएम मोदी और भाजपा नेता इन मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंगा गांधी ने कहा कि वायनाड में मसालों सहित उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उत्पादों का उत्पादन करने के बावजूद, कई किसानों को कृषि में कोई भविष्य नहीं दिखता है। छात्रों सहित निवासियों के साथ बेहतर नौकरी के अवसरों और उच्च शिक्षा के लिए विदेश पलायन कर रहे हैं। 

मैं आपके लिए लडूंगी- प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि वह  एक योद्धा हैं और अगर उन्हें मौका मिला तो वह वायनाड के लोगों के लिए संसद और हर दूसरे मंच पर लडेंगी ताकि उनके मुद्दों का समाधान निकल सके। प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं पीछे नहीं हटूंगी। मैं आपके लिए लडूंगी। मैं आपको निराश नहीं करूंगी। अब हम एक परिवार हैं।

‘पर्यटन के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है’

प्रियंका गांधी ने कहा यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है। ग्रीनफील्ड हाईवे में सीधे प्रवेश मार्ग एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है। दो रेलवे स्टेशनों का विकास एक बड़ा मुद्दा है। इन सभी चीजों पर काम किया जा सकता है ताकि यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। यहां सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता के कारण ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक सुंदरता और इको-टूरिज्म के कारण भी पर्यटन है।

‘दो तरह के नेता होते हैं’

प्रियंका गांधी ने कहा मैंने 35 साल राजनीति देखी है इसलिए मुझे पता है कि दो तरह के नेता होते हैं। पहला, वह जो चाहे जितनी भी ताकत क्यों न हो, यह मानता है कि ताकत जनता की है और वह सबसे पहले उनका सम्मान करता है। उसके लिए, कोई व्यक्ति सिर्फ एक नंबर या वोट नहीं है और वह वास्तव में आपकी समस्याओं को महसूस करता है। जब कोई त्रासदी होती है, जैसा कि यहाँ हुआ, तो नेता लोगों से मिलने जाता है, उनका हाथ थामता है और उनके आंसू पोंछता है। ऐसा नेता आपसे आपका धर्म या जाति नहीं पूछता। ऐसा नेता आपको परिवार की तरह देखता है। वह नेता आपका मार्गदर्शक हो सकता है। दूसरा नेता आपको एक नंबर की तरह देखता है। वह आपके प्यार का सम्मान नहीं करता। वह यह नहीं सोचता कि उसके पास जो ताकत है वह जनता की वजह से है। मेरे भाई राहुल पहले तरह के नेता हैं, जो आपसे प्यार करते हैं, आपका सम्मान करते हैं और आपको समझते हैं। पीएम मोदी दूसरे तरह के हैं, जो जब तक सत्ता में रहेंगे, आपके बीच नफरत और अविश्वास फैलाने और आपको बांटने में संकोच नहीं करेंगे।

Hindi News / National News / Priyanka Gandhi ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- संवैधानिक मूल्यों को नष्ट करने की कर रहे कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो