scriptपुलिस ने दो संदिग्ध कबूतरों को ‘हिरासत’ में लिया, भारत के इस क्षेत्र की ‘दुश्मन’ कर रहा था निगरानी! | Police detained two suspicious pigeons, the enemy of India was monitoring this area | Patrika News
राष्ट्रीय

पुलिस ने दो संदिग्ध कबूतरों को ‘हिरासत’ में लिया, भारत के इस क्षेत्र की ‘दुश्मन’ कर रहा था निगरानी!

कबूतरों को सबसे पहले पारादीप बंदरगाह के प्रतिबंधित क्षेत्र में देखा गया।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 08:44 am

Anish Shekhar

ओडिशा के पारादीप इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल से दो संदिग्ध कबूतरों को पकड़ा गया है, जिनके जरिए निगरानी उपकरण ले जाने का संदेह था। पक्षियों के पैरों में छोटे-छोटे इलेक्ट्रिकल डिवाइस लगे हुए मिले है। दरअसल, कबूतरों को सबसे पहले पारादीप बंदरगाह के प्रतिबंधित क्षेत्र में देखा गया था, जिससे स्थानीय लोगों के बीच चिंता फैल गई। हालांकि, बाद में उन्हें पारादीप इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल (पीआईसीटी) पर एक जहाज में बैठे देखा गया।

कबूतरों को हिरासत में लिया!

इस दौरान टर्मिनल में काम करने वाले श्रमिकों ने इसकी सूचना कंपनी को दी, जिसने बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद वन विभाग को सूचित किया और दोनों संदिग्ध कबूतरों को पकड़ने के लिए कुजांग वन रेंज के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों कबूतरों को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया और विभाग की हिरासत में ले लिया गया है।

फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा गया

कुजांग रेंज अधिकारी कार्तिकेश्वर खंडाई के अनुसार, कबूतरों की एक स्थानीय पशु चिकित्सक द्वारा जांच की गई, जिसने पुष्टि की कि वे स्वस्थ हैं। उनके पैरों से जुड़े उपकरणों के उद्देश्य का पता और विश्लेषण के लिए राज्य फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा गया है। फिलहाल अधिकारी मामले की जांच के बाद आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

Hindi News / National News / पुलिस ने दो संदिग्ध कबूतरों को ‘हिरासत’ में लिया, भारत के इस क्षेत्र की ‘दुश्मन’ कर रहा था निगरानी!

ट्रेंडिंग वीडियो