scriptFarmers Protest के बीच मोदी सरकार ने 8 फीसदी बढ़ाई गन्ने की कीमत, 5 करोड़ किसानों को होगा सीधा लाभ | PM Modi Cabinet increases FRP for Sugarcane to Rs 340 Quintal In Between Farmers Protest | Patrika News
राष्ट्रीय

Farmers Protest के बीच मोदी सरकार ने 8 फीसदी बढ़ाई गन्ने की कीमत, 5 करोड़ किसानों को होगा सीधा लाभ

Farmers Protest : किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार(PM Modi Government) ने गन्ने की कीमत आठ फीसदी तक बढ़ा दी है। लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) से पहले और किसान आंदोलन के बीच आई यह खबर पांच करोड़ किसानों को लाभ देगी।

Feb 22, 2024 / 06:58 am

Anand Mani Tripathi

PM Modi Cabinet increases FRP for Sugarcane to Rs 340 Quintal Farmers Protest

 

Farmers Protest :किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार ने गन्ने की कीमतों में इजाफा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को बैठक की। इस बैठक में नए सत्र 2024-25 के लिए गन्ने की कीमत आठ फीसदी बढ़ाते हुए 340 रुपए क्विंटल कर दी गई। इससे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित देश के पांच करोड़ किसानों को सीधा लाभ होने जा रहा है। गन्ने का न्यूनतम मूल्य अभी 315.10 रुपए प्रति क्विंटल है।

गन्ने की यह कीमत 1 अक्टूबर 2024 से लागू की जाएगी। चीनी मिलें 10.25 प्रतिशत की रिकवरी पर गन्ने की एफआरपी 340 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान करेंगी। वसूली में प्रत्येक 0.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ किसानों को 3.32 रुपये की अतिरिक्त कीमत मिलेगी जबकि वसूली में मात्र 0.1 प्रतिशत की कमी पर समान राशि की कटौती की जाएगी। बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि भारत पहले से ही दुनिया में गन्ने के लिए सबसे अधिक कीमत चुका रहा है।

 

 

केंद्र सरकार के इस फैसले से 5 करोड़ से अधिक गन्ना किसानों और चीनी क्षेत्र से जुड़े लाखों अन्य व्यक्तियों को लाभ होने वाला है। यह किसानों की आय दोगुनी करने के लिए ‘मोदी की गारंटी’ की पूर्ति की फिर से पुष्टि करता है। हालांकि, गन्ने का न्यूनतम मूल्य 315.10 रुपए प्रति क्विंटल है जो 9.5 प्रतिशत की रिकवरी पर है। भले ही चीनी की रिकवरी कम हो, किसानों को 315.10 रुपये प्रति क्विंटल का एफआरपी सुनिश्चित किया जाता है।

Hindi News / National News / Farmers Protest के बीच मोदी सरकार ने 8 फीसदी बढ़ाई गन्ने की कीमत, 5 करोड़ किसानों को होगा सीधा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो