पश्चिम बंगाल का पूर्व मेदिनीपुर जिला बम धमाकों से दहला, तलाशी के दौरान बरामद हुए 1000 से अधिक बम
पटना में जदयू नेताओं के साथ पार्टी दफ्तर में मीटिंग के बाद बाहर निकले सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की है ये खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि इस से जनता को राहत मिलेगी। बताते चलें, नीतीश कुमार आज जेडीयू के दफ्तर में आए हुए थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने ये बात कही। बता दें, शनिवार उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। पेट्रोल की कीमत 8.99 रुपये तो डीजल की कीमत 7.02 रुपये प्रति लीटर कम हो गई है। इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने गैस सिलेंडर पर भी 200 रुपेय की राहत देने की घोषणा की।