लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा,
लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो,
तुम्हारा देहांत आज हो या युग में,
तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो।
जिस समय जिस काम का संकल्प करो,
उस काम को उसी समय पूरा करो,
वरना लोग आप पर विश्वास नहीं करेंगे।
उठो और जागो और तब तक रुको नहीं
जब तक कि तमु अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।
एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान,
ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम
रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते हैं।
जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं हैं
बल्कि जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी है।
दिन में एक बार खुद से जरूर बात करो,
वरना आप दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति से बात करने का मौका खो देंगे।
National Youth Day 2022: स्वामी विवेकानंद जयंती पर इन खास मैसेज, कोट्स के जरिए दें शुभकामनाएं
दिल और दिमाग के टकराव में हमेशाअपने दिल की बात सुनो।
खुद को कभी कमजोर न समझो,
क्योंकि ये सबसे बड़ा पाप है।
मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है।
जितना बड़ा संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।