scriptपहचान छिपाकर की शादी तो 10 साल के लिए जाना पड़ेगा जेल, मोदी सरकार ला रही कानून | modi government bringing law anyone marry hiding identity go to jail | Patrika News
राष्ट्रीय

पहचान छिपाकर की शादी तो 10 साल के लिए जाना पड़ेगा जेल, मोदी सरकार ला रही कानून

Modi government bringing law: असली पहचान छुपाकर शादी करने वाले लोगों के खिलाफ केंद्र सरकार कड़े कानून लाने जा रही है। इसके तहत आरोपी को 10 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है।

Oct 27, 2023 / 02:10 pm

Prashant Tiwari

 modi government bringing law anyone marry hiding identity go to jail


हम अक्सर ऐसी खबर सुनते है कि इस राज्य में एक आदमी ने अपनी असली पहचान जैसे की (धर्म, जाति या मैरिटल स्टेटस) छुपाकर दूसरी लड़की से शादी कर ली है। लेकिन अब ऐसा करना या किसी महिला से संबंध बनाना भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध होगा। केंद्र की मोदी सरकार इस फ्राॅड को रोकने के लिए नया कानून लाने जा रही है। प्रस्तावीत बिल में ऐसा प्रावधान है कि भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 69 के मुताबिक ऐसा करना छल माना जाएगा और ऐसे मामलों में 10 साल तक की सजा मिलेगी।

home_ministry.jpg


कानूनी मामलों के संसदीय पैनल ने तैयार की रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक कानूनी मामलों के संसदीय पैनल ने इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार किया है। इसे सरकार एक विधेयक के तौर पर लाएगी। इसके मुताबिक यदि कोई शख्स शादी करने के लिए पहचान छिपाता है या फिर संबंध बनाने के लिए ऐसा करता है तो उसे रेप नहीं माना जाएगा, लेकिन छल माना जाएगा। ऐसे मामलों में 10 साल तक की कैद की सजा का नियम बनाने की तैयारी है।

इस सेक्शन में साफ किया गया है कि रोजगार देने, प्रमोशन या फिर शादी का वादा करते हुए पहचान छिपाकर शादी करना छल माना जाएगा। भारतीय न्याय संहिता विधेयक पर स्टैंडिंग कमेटी की ड्राफ्ट रिपोर्ट शुक्रवार को पेश की जाएगी। दरअसल बीते कुछ सालों में ऐसे ढेरों मामले सामने आए हैं, जब लोगों ने अपने शादीशुदा होने की बात को छिपाकर किसी महिला से ब्याह रचा लिया। इसके बाद उत्पीड़न की घटनाओं को अंजाम दिया गया।

 

पहचान छिपाकर शादी करने को अपराध माना जाएगा

इसके अलावा मजहब छिपाकर शादी करने के भी मामले सामने आते रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब पहचान छिपाकर शादी करने को अपराध मानते हुए अलग से केस चलाया जाएगा। ऐसे मामलों को कैसे डील किया जाए, इसे लेकर पुलिस पसोपेश में रहती थी। अब इस पर कानून बनने से स्पष्टता होगी कि ऐसे मामलों में किस तरह से ऐक्शन लिया जाए। बता दें कि ऐसे मामलों को एक वर्ग लव जिहाद भी कहता रहा है, जिसमें अंतर्धार्मिक विवाह पहचान छिपाकर किए जाने के मामले सामने आते हैं। इसके अलावा रिलेशनशिप बनाने के लिए भी कई बार पहचान छिपाने की घटनाएं सामने आई हैं।

Hindi News/ National News / पहचान छिपाकर की शादी तो 10 साल के लिए जाना पड़ेगा जेल, मोदी सरकार ला रही कानून

ट्रेंडिंग वीडियो