scriptMaruti Suzuki की नंबर 1 कार नए अवतार में होगी लॉन्च, 35km माइलेज के साथ कई शानदार फीचर्स शामिल | Maruti Suzuki Fronx price on road mileage speed engine new version launching date best car 2024 compact suv ev | Patrika News
राष्ट्रीय

Maruti Suzuki की नंबर 1 कार नए अवतार में होगी लॉन्च, 35km माइलेज के साथ कई शानदार फीचर्स शामिल

Maruti Suzuki Best SUV: साल 2024 की पहली छमाही में भारत में एसयूवी सेगमेंट कार की बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट रही। भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी मोस्ट पॉपुलर SUV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

नई दिल्लीSep 02, 2024 / 11:29 am

Akash Sharma

maruti suzuki new car fronx interior

Maruti Suzuki new SUV launching date

Maruti Suzuki Best SUV: भारतीयों की पहली पसंद SUV कार है। इसी के चलते 2024 में SUV सेगमेंट की डिमांड में बढ़ोतरी रही। रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 की पहली छमाही में भारत में एसयूवी सेगमेंट कार की बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट रही। भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी मोस्ट पॉपुलर एसयूवी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहें हैं तो ये खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी की इस अपकमिंग SUV के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
Maruti Suzuki new car fronx 2024
Maruti Suzuki new car fronx 2024

हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इंजन वाली पहली कॉम्पैक्ट SUV

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है। मारुति सुजुकी भी इस सेगमेंट में अपने ग्राहको को खुश करने की कोशिश में जुटी है। मारुति सुजुकी की अपकमिंग अपडेटेड फ्रोंक्स फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Fronx) अगले साल यानी 2025 में मार्केट में लॉन्च हो सकती है। अपकमिंग अपडेटेड मारुति सुजुकी फ्रोंक्स इन-हाउस स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इंजन पाने वाली पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) होगी।

35km से ज्यादा का माइलेज

अपडेटेड मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में Z12E इंजन का उपयोग किया जाएगा। ये इंजन नई मारुति स्विफ्ट पर लगाया गया था। ऐसे में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स HEV टेक्नोलॉजी को शामिल करने वाली पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जो 35 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा की माइलेज ऑफर कर सकती है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स अप्रैल, 2023 में लॉन्च होने के 10 महीने के अंदर सबसे तेजी से 1 लाख यूनिट SUV की बिक्री करने वाली पहली मॉडल बन गई थी। अगर मौजूदा पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए SUV में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स हैं।

मारुति फ्रोंक्स की कीमत

मारुति की इस कार में कई शानदारी फीचर्स दिए गए हैं। कार के केबिन में ग्राहकों को एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का मार्केट में मुकाबला KIA सोनेट, हुंडई वेन्यू, TATA नेक्सन, महिंद्रा XUV 3X0 और मारुति ब्रेजा जैसी एसयूवी से होता है। वहीं मारुति फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.04 लाख रुपये तक जाती है।

Hindi News/ National News / Maruti Suzuki की नंबर 1 कार नए अवतार में होगी लॉन्च, 35km माइलेज के साथ कई शानदार फीचर्स शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो